Home जगदलपुर बस्तर ओलंपिक 2024 के अंतर्गत प्रथम चरण की खेल प्रतियोगिता विकासखंड स्तर...

बस्तर ओलंपिक 2024 के अंतर्गत प्रथम चरण की खेल प्रतियोगिता विकासखंड स्तर से प्रारंभ होगी

36
0

जगदलपुर(विश्व परिवार)। बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन बस्तर जिले में किया जा रहा है। इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए राजेंद्र डेकाटे सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला बस्तर ने बताया कि बस्तर ओलंपिक 2024 के अंतर्गत प्रथम चरण की खेल प्रतियोगिता विकासखंड स्तर से प्रारंभ होगी, जो पूर्व में जोन स्तर पर निर्धारित की गई थी। विकासखंड स्तर पर प्रत्येक पंचायत के खिलाड़ी जिन्होंने अपना पंजीयन कराया है शामिल हो सकेंगे, विकासखंड स्तर पर प्रत्येक 10 से 12 पंचायतो का समूह बनाकर, प्रतिदिन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 10 से 12 पंचायत में जो खिलाड़ी विजेता अथवा प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे, वह अगले राउंड में प्रवेश करेंगे, जो सेमीफाइनल राउंड होगा। विकासखंडो में लगातार चार से पांच दिनों तक प्रतियोगिताएं संपन्न होगी और विजेता खिलाडी/टीम अगले राउंड सेमीफाइनल और फिर फाइनल में प्रवेश करेंगे, फाइनल के विजेता अपने विकासखंड से जिला स्तर पर भाग लेंगे।
उपरोक्तानुसार विकासखंड स्तरीय आयोजन के लिए सीईओ जनपद पंचायत को इसके निर्देश जारी कर दिए गए है।

बस्तर ओलंपिक 2024 के लिए पंजीकृत सभी खिलाड़ी अपने पंचायत के सचिव/ सरपंच /पीटीआई या जनपद पंचायत,नगर निगम, नगर पंचायत के नोडल/प्रभारी अधिकारी से संपर्क कर, विकास खंड स्तर पर अपनी पंचायत/नगर निगम का मैच किस तिथि को है, पता कर उस तिथि में विकास खंड स्तर पर भाग ले सकेंगे।सभी सीईओ जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया है , किस तिथि में किस पंचायत को विकासखंड स्तर पर खेलने आना है, निर्धारण कर संबधित पंचायतों को, सचिव के माध्यम से अवगत कराए, एवम प्रचार प्रसार करे, ताकि जिन खिलाड़ियों ने बस्तर ओलंपिक के लिए अपना पंजीयन कराया है, वे सुगमता पूर्वक बस्तर ओलंपिक की खेल प्रतियोगिता में शामिल हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here