Home रायपुर नए मटर की आवक शुरू, दाम सुनकर हो जायेंगे हैरान

नए मटर की आवक शुरू, दाम सुनकर हो जायेंगे हैरान

25
0

रायपुर(विश्व परिवार)। हल्की ठंड की दस्तक के साथ ही जबलपुर से नए मटर की आवक शुरू हो गई है. खुदरा बाजार में भाव 140- 150 रुपए खुले हैं. वहीं टमाटर की मध्यप्रदेश और बिहार की अच्छी डिमांड निकलने से कीमतों में 5-10 रुपए की वृद्धि हुई है।
त्योहारों के बाद आवक कम रहने से अधिकांश सब्जियां 1-2 रुपए किलो महंगी हुई हैं. श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति के पदाधिकारी के मुताबिक जबलपुर से मटर की दो गाड़ियों की आवक हुई है. फिलहाल आवक कम रहने से भाव मजबूत बने हुए हैं. सीजनल आवक में वृद्धि होने के साथ एक-दो सप्ताह में कीमतें घटने की संभावना है. प्रदेश के किसानों से हो रही टमाटर की आवक के साथ मध्यप्रदेश और बिहार की अच्छी डिमांड निकली है. टमाटर के खुदरा भाव 50-60 रुपए किलो से बढ़कर 60-65 पर पहुंच गए हैं. त्योहारों के बाद हमाल मजदूरों की कम उपस्थिति से सब्जियों की आवक घटने के कारण कीमतों में हल्का सुधार आया है।
20-25 गाड़ियों की आवक
राजधानी के थोक सब्जी बाजार में आवक घटकर 20-25 गाड़ियों की रह गई है. अभी भी 75 प्रतिशत सब्जियों की आवक राज्य के बाहर से हो रही है. स्थानीय आवक करेला, लौकी, भाटा, भिंडी, बरबट्टी और भाजियों की है।
थोक बाजार में मटर 120-125 रुपए, गाजर 30-35 रुपए, चुकंदर 35-40 रुपए, हरी मिर्च 60-65 रुपए प्याज 45-55 रुपए, धनिया 65-70 रुपए, पत्तागोभी 22-25 रुपए, फूलगोभी 55-60 रुपए, भिंडी 60-65 रुपए, बरबट्टी 65-70 रुपए, लाल बरबट्टी 40-45 रुपए, करेला 40-45 रुपए, तुरई 35-40 रुपए, अदरक 45-50 रुपए, लहसुन 280-320 रुपए, मुनगा 80-90 रुपए, टमाटर 45-50 रुपए, आलू 25-28 रुपए, परवल 70-80 रुपए, डेंस 65-70 रुपए, कुंदरू 35-40 रुपए, खीरा 15-20 रुपए, शिमला मिर्च 75-80 रुपए, भाटा 22-25 रुपए, लौकी 15-20 रुपए, बीन्स 100-120 रुपए, सेमी 60-65 रुपए, ग्वारफल्ली 65-70 रुपए प्रति किलो है. नींबू 2.50 से 3 रुपए प्रति नग है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here