Home रायपुर 40 हजार से भी ज्यादा मतों से हारे पूर्व मंत्री कांग्रेस के...

40 हजार से भी ज्यादा मतों से हारे पूर्व मंत्री कांग्रेस के स्टार प्रचारक – शिवरतन शर्मा

31
0
  • राज्यसभा सदस्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ झांकने तक नहीं आए राजीव शुक्ला का नाम स्टार प्रचारक की सूची में होना हास्यास्पद – भाजपा

रायपुर(विश्व परिवार)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के संयोजक शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस के स्टार प्रचारकों को लेकर तंज कसा है कि कांग्रेस अभी से रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव मन से हार चुकी है। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपने पिछले शासनकाल के घपलों-घोटालों के चलते एक ओर जहाँ जनता-जनार्दन का सामना करने की स्थिति में नहीं है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में अमूमन हर बड़े अपराधों में कांग्रेस नेताओं व उनके करीबियों की संलिप्तता से कांग्रेस का आपराधिक चेहरा लगातार उजागर हो रहा है। इससे कांग्रेस का राजनीतिक पतन तयशुदा है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि बुधवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनकर कांग्रेस प्रत्याशी के चुनावी रैली में शामिल हुए। राजस्थान में कांग्रेस की नैया डुबाने के बाद अब छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की नैया डुबाने के लिए पायलट को स्टार प्रचारक बनाया गया है। इससे यह आईने की तरह साफ हो गया है कि कांग्रेस रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में अपनी पराजय पहले से ही स्वीकार कर चुकी है। श्री शर्मा ने कटाक्ष किया कि कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची में जिन लोगों को शामिल किया है, उनमें भूपेश सरकार में मंत्री रहे टी एस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, शिव डहरिया, मोहम्मद अकबर, मोहन मरकाम, रुद्र गुरु, रविंद्र चौबे आदि कई लोग शामिल हैं, जिनका अपना ट्रैक रिकॉर्ड ऐसा रहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार 2023 के विधानसभा चुनाव में ताश पत्ते के महल बिखर गई थी। भूपेश सरकार के मंत्रियों में कई मंत्री तो 40 हजार से भी ज्यादा मतों से हारे थे। ऐसे लोगों को स्टार प्रचारक बनकर कांग्रेस जयपुर दक्षिण के चुनाव को लेकर कितनी गंभीर है साफ दिख रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़वासियों का हक मार कर राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला को बनाया, जो आज तक छत्तीसगढ़ में झाँकने नहीं आए, उन्हें भी रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है। कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या राजू शुक्ला प्रचार पर आएंगे या फिर छत्तीसगढ़ के तापमान के लिए कांग्रेस की माफी मांगेंगे।
सूची को देखकर साफ लग रहा है इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी हारे हुए लोगों को स्टार प्रचारक बनाकर रायपुर दक्षिण में अपनी पराजय स्वीकार कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here