Home Blog साइकिल चलाकर गुरु के पास पहुचे और मिला अंतर्मना गुरुदेव आचार्य श्री...

साइकिल चलाकर गुरु के पास पहुचे और मिला अंतर्मना गुरुदेव आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज का मंगलमय आशीर्वाद

29
0

 

कोल्हापूर (विश्व परिवार)। जयदु जिणिंदो महावीरों | इचलकरंजी के नितेशजी पाटनी ने बताया कि अहिंसा,शाकाहार, व्यंसनमुक्ति,पर्यावरण जागृति,राष्ट्रीय एकता, ऐसे महान उद्देश्यों का प्रचार प्रसार करने हेतु पुनः एक बार साइकिल यात्रा उदगांव- जयसिंगपूर – नांदणी से निकली और 550 कि. मी. यात्रा पुरी हुई कुलचाराम, हैदराबाद पहुचकर |
मात्र 4 दिन में 25 से ज्यादा गुरु के दीवाने , ” से कुलचाराम ” पहुंचे , करीब 550 km की साइकिल चलाकर ..| दिनांक 7/11/2024 गुरुवार के दिन गुरु के पास पहुचे और मिला अंतर्मना गुरुदेव आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज, उपाध्याय मुनि श्री 108 पीयूष सागर जी महाराज एवं ससंघ का मंगलमय आशीर्वाद |
इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य अहिंसा,शाकाहार, व्यसनमुक्ति,पर्यावरण जागृति,राष्ट्रीय एकता, ऐसे महान उद्देश्यों का प्रचार प्रसार करने हेतु..|
साधना महोदधि अंतर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी एवं आचार्य चंद्रप्रभ सागर जी के मंगल आशीर्वाद से.. इस साइकिल यात्रा का प्रारंभ आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज एवम ससंघ के मंगलमय आशीर्वाद से जयसिंगपूर – नांदणी से प्रारंभ हुआ था | प्रमुख उपस्थिति
इचलकरंजी से अजीत जैन और नितेशजी पाटनी, बैंगलोर से वैभव जी जैन थे | नमोस्तु शासन जयवंत हो |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here