मुंबई(विश्व परिवार)। जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 बहाल करने को लेकर बवाल मचा हुआ है. उमर अबदुल्ला की सरकार धारा 370 को बहाल करने पर अड़ी हुई है. वहीं BJP ने जम्मू कश्मीर विधानसभा में अबदुल्ला की सरकार द्वारा लाए गए प्रस्ताव को फाड़ दिया. इसके बाद बवाल मचा हुआ है. इस बवाल पर अब गृह मंत्री अमित शाह का जवाब आया है. उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर दिए गए एक भाषण में कहा है कि कश्मीर हमारा है।
अमित शाह ने आगे कहा, ’20 तारिख को पूरे महाराष्ट्र में मतदान होना है, और आप लोगों को इसमें निर्णायक भूमिका लेनी है. मैं डेढ़ महीने पहले महाराष्ट्र का दौरा कर रहा था. हर जगह एक ही बात है… लोग कह रहे हैं कि महायुती की सरकार बनानी है. केंद्र में भाजपा की सरकार है. राज्य में NDA की सरकार बना दीजिए, ये दोनों मिलकर महाराष्ट्र को नंबर 1 राज्य बनाने का काम करेंगे।
संबोधन में कहा, ‘500 साल से प्रभु श्रीराम टेंट में बैठे थें. कांग्रेस पार्टी राम मंदिर को अटका रही थी, लटका रही थी… मोदी जी आए, और 5 साल में ही उन्होंने भूमिपूजन भी किया, कंसट्रक्शन भी किया, और प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी. हमने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भी बनाया, और सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है, इसको कोई नहीं रोक सकता।