रायपुर(विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने आज राजधानी शहर रायपुर के जीई मार्ग साइंस कालेज के समीप से गोल चौक तक प्रगतिरत मार्ग सौंदर्यीकरण कार्य सहित व्हीआईपी रोड , फुण्डहर चौक, केनाल लिंकिंग रोड, विधानसभा मार्ग, विभिन्न प्रमुख मार्गो में प्रगतिरत मार्ग सौंदर्यीकरण कार्यो की जानकारी अधिकारियों से ली एवं उन्हें मार्ग सौंदर्यीकरण के विभिन्न प्रगतिरत कार्यो को तेजी से गतिमान कर शीघ्रता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिये।
आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने जीई रोड में एवं साइंस कालेज के समीप से गोल चैक रोहणीपुरम तक करवाये जा रहे मार्ग सौंदर्यीकरण एवं सुन्दर आर्ट वर्क के कार्य की जानकारी लेकर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के संबंधित अधिकारियों को शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये है।
आयुक्त ने हीरा गु्रप अबिनाश गु्रप सहित विभिन्न व्यवसायिक एवं औद्योगिक समूहों द्वारा एवं जनभागीदारी से केनाल लिंकिंग रोड एवं विधानसभा मार्ग फुण्डहर क्षेत्र , व्हीआईपी रोड सहित चांदनी चौक से आईएसबीटी रोड , पचपेडी नाका मार्ग में करवाये जा रहे मार्ग किनारे पाथवे में सौंदर्यीकरण एवं मार्ग विभाजकों के मध्य सुव्यवस्थित तरीके से पौधरोपण कराये जाने , मार्ग विभाजको का रंगरोगन किये जाने , मार्ग के किनारो का सौंदर्यीकरण स्वच्छता कायम कर किये जाने, चौक चौराहो का सौंदर्यीकरण किये जाने, लाखे नगर चौक को सुन्दर स्वरूप देने एवं वहां सन एण्ड सन गु्रप की सहभागिता से विशाल मोर की प्रतिकृति लगाने की योजना को लेकर प्रगति की जानकारी ली एवं कार्य को तेज गति से करवाने आवश्यक निर्देश दिये। आयुक्त ने विभिन्न मार्गो में सीएसआर मद से प्रगतिरत मार्ग सौंदर्यीकरण कार्यो की जानकारी ली एवं तेज गति से उन्हें शीघ्र जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु पूर्ण करवाने के निर्देश दिये।