Home बालोद जिला अस्पताल बालोद और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरदी राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक...

जिला अस्पताल बालोद और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरदी राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्रदान किया

29
0

बालोद(विश्व परिवार)। जिला अस्पताल बालोद और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरदी को भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के केन्द्रीय गुणवत्ता परीक्षण समिति द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने स्वास्थ्य विभाग के इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके सूर्यवंशी और सिविल सर्जन डॉ. आरके श्रीमाली सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. श्रीमाली ने बताया कि जिला चिकित्सालय बालोद में एक्सटर्नल एस्समेंट सेंट्रल टीम द्वारा 08 फरवरी 2024 से 10 फरवरी 2024 तक केन्द्रीय गुणवत्ता परीक्षण समिति द्वारा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का एस्समेंट किया गया। जिसमें स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के उच्च मापदंडो पर जिला चिकित्सलाय बालोद खरा उतरा। जिसके अंतर्गत ओपीडी, आईपीडी, ब्लड बैंक, एस.एन.सी.यु. पैथालाजी लैब, एनआरसी, ऑपरेशन थियेटर, प्रसुति वार्ड एवं ओटी, पिडियावार्ड, पिडियाओपीडी, रेडियोलॉजी, फार्मेसी डिपार्टमेंट का एसेसमेंट किया गया। जिसमें समस्त मानको को पूर्ण करते हुए नेशनल स्तर से जिला चिकित्सालय बालोद एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरदी को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here