Home लखनऊ उपचुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा प्लान… सपा उम्मीदवारों को मिलेगा फायदा

उपचुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा प्लान… सपा उम्मीदवारों को मिलेगा फायदा

19
0

लखनऊ(विश्व परिवार)। यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने अब बसपा पृष्ठभूमि वाले नेताओं पर निगाह लगी दी है। इन नेताओं को कांग्रेस के खेमे में करके सामाजिक न्याय के मुद्दे को धार देने की तैयारी है। पार्टी उपचुनाव से पहले कुछ नेताओं को जोड़ने में सफल रही तो इसका सीधा लाभ सपा उम्मीदवारों को मिलना तय है।
प्रदेश में नौ सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस इस चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारी है लेकिन गठबंधन में शामिल होने का दावा कर रही है। पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि दलित व अति पिछड़े वर्ग के वोटबैंक को अपने खेमे में कर लिया जाए तो उसका वोटबैंक बढ़ सकता है।
इसी रणनीति के तहत अब बसपा पृष्ठभूमि वाले नेताओं को जोड़ने की तैयारी है। सभी जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि बसपा के जो नेता खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं, उनसे संपर्क किया जाए।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की ओर से उठाए जा रहे सामाजिक मुद्दे की जानकारी दी जाए। उन्हें यह भी बताया जाए कि दलितों व अति पिछड़ों के हित को लेकर कांग्रेस लगातार संघर्ष कर रही है।
सियासी जानकारों का कहना है कि कांग्रेस उपचुनाव से पहले इन नेताओं को जोड़ने में सफल रही तो इसका सीधा फायदा उपचुनाव में मिलेगा। क्योंकि कांग्रेस का भले ही कोई उम्मीदवार नहीं है लेकिन वह खुले तौर पर सपा उम्मीदवारों के साथ होने का दावा कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here