रायपुर(विश्व परिवार)। अगर नवंबर महीने में आप ट्रेन से यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। रायपुर और बिलासपुर से चलने वाली 16 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला रेलवे ने किया है। हावड़ा-मुंबई रेल लाइन के बाद रायपुर, बिलासपुर से कटनी रूट में सबसे अधिक ट्रेनों की आवाजाही होती है। कटनी में तीसरी लाइन काम चल रहा है। जिस कारण से रेलवे ने 16 ट्रेनों को 14 नवंबर से 20 नवंबर तक कैंसिल करने का फैसला किया है।
बिलासपुर रेल मंडल के करकेली स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड मॉडिफिकेशन के काम के लिए रेलवे ने 16 से 19 नवंबर तक ब्लॉक घोषित किया है। इस दौरान इस रूट से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। बिलासपुर से रीवा और चिरमिरी से रीवा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को चार दिनों के लिए रद्द किया गया है।
कौन-कौन सी ट्रेनें कैंसिल रहेंगी
16 से 19 नवंबर तक जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
17 से 20 नवंबर तक अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
15 से 19 नवंबर तक बिलासपुर -रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16 नवंबर से 20 नवंबर तक रीवा-बिलासपुर रद्द रहेगी।
17 नवंबर से 19 नवंबर तक चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
16 से 19 नवंबर तक कटनी-चिरमिरी मेमू रद्द रहेगी।
17 से 20 नवंबर तक चिरमिरी-कटनी मेमू रद्द रहेगी।
18 नवंबर को चिरमिरी-रीवा पैसेंजर रद्द रहेगी।
19 नवंबर को चिरमिरी-रीवा स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
17 नवंबर को दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18 नवंबर को कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
14 नवंबर को दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16 नवंबर को नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
19 नवंबर को चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
19 नवंबर को अनूपपुर चिरमिरी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
17 से 19 नवंबर तक चिरमिरी-चिंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
छोटी दिवाली के बाद होगा ब्लॉक
रेलवे ने ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला छोटी दिवाली के बाद किया है। छोटी दिवाली के बाद इस रुट की ट्रेनों को कैंसिल किया जाएगा। हालांकि इस रूट पर मालगाड़ियों की आवाजाही जारी रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि अनूपपुर-कटनी सेक्शन में कुल 165.52 किमी रेलवे लाइन का काम किया जा रहा है। इसकी लागत 1680 करोड़ रुपये है। अभी तक इस लाइन का 101 किमी काम पूरा कर लिया गया है।