Home  बिलासपुर श्री खाटू श्याम मंदिर में 14वें श्री श्याम जन्मोत्सव महोत्सव का प्रारंभ

श्री खाटू श्याम मंदिर में 14वें श्री श्याम जन्मोत्सव महोत्सव का प्रारंभ

35
0
  • दिल्ली के मनमोहक सेवंती फूल और तुलसी से राजसी श्रृंगार किया गया।
  • सांध्यकाल में श्री श्याम भजनामृत वर्षा का कार्यक्रम आयोजित होगा।

बिलासपुर(विश्व परिवार)। श्री खाटू श्याम मंदिर में 14वें श्री श्याम महोत्सव का प्रारंभ भक्तिमय वातावरण में श्री श्याम चरित्र के संगीतमय पाठ और आलौकिक श्रृंगार के साथ हुआ। दिल्ली के मनमोहक सेवंती फूल और तुलसी से राजसी श्रृंगार किया गया। मंदिर ट्रस्ट ने इस अवसर पर भक्तों को चांदी के सिक्के बांटे। प्रथम दिवस के इस विशेष आयोजन में व्यासपीठ पर विराजमान पंडित पलाश शर्मा ने मधुर वाणी में प्रभु श्याम जी का संगीतमय पाठ किया। जिससे भक्तजन मंत्रमुग्ध हो गए।
वातावरण में भक्ति के रस
पंडित शर्मा के साथ जयपुर से आए श्री बंधु भाई और उनकी संगीत मंडली ने अपने मधुर संगीत और तानों से पूरे वातावरण को भक्ति के रस में डुबो दिया। श्याम प्रभु का भव्य श्रृंगार दिल्ली के खास फूलों, तुलसी और सेवंती से किया गया। जिससे मंदिर परिसर का दृश्य अद्वितीय और मनोहारी बन गया। बाहरी सजावट कोलकाता के कारीगरों ने तीन दिन की मेहनत से तैयार किया है। जिसने इस आयोजन को और भी भव्यता प्रदान की है।
आज निकलेगी भव्य निशान यात्रा
12 नवंबर को सुबह 10 बजे से श्रीराम मंदिर तिलक नगर से भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। जो श्री खाटू श्याम मंदिर तक पहुंचेगी। इस यात्रा में सैकड़ों भक्त निशान लेकर उत्साह से शामिल होंगे। सांध्यकाल में श्री श्याम भजनामृत वर्षा का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें भजन गायक दिनेश मंगल, भारती कुमावत, खुशबू लाटा और बुंदू भाई म्यूजिकल ग्रुप अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इनके भजनों की धुनों से मंदिर परिसर और श्रद्धालु पूर्ण रूप से भक्तिमय हो जाएंगे।
अध्यक्ष के हाथों बंटे चांदी के सिक्के
मंदिर अध्यक्ष मंगतराय अग्रवाल ने श्री श्याम जन्मोत्सव की बधाई स्वरूप श्रद्धालुओं को चांदी के सिक्के भी वितरित किए। इस महोत्सव के दौरान पूरे शहर के श्रद्धालु श्याम प्रभु की भक्ति में लीन हैं। इस अवसर पर ट्रस्टी सचिव कमल सोनी, कोषाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, दीपराज उपाध्याय, सीताराम जोशी और अनिल अग्रवाल सहित अन्य शामिल हुए।

naidunia_image

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here