Home रायपुर छत्तीसगढिय़ों के शोषक सुभाष अग्रवाल को दानवीर भामाशाह पुरस्कार मिलना आपत्तिजनक -सोनबेर

छत्तीसगढिय़ों के शोषक सुभाष अग्रवाल को दानवीर भामाशाह पुरस्कार मिलना आपत्तिजनक -सोनबेर

33
0

रायपुर(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर आयोजित राज्योत्सव में राज्य अलंकरण विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियों को दिया गया है। दानवीर भामाशाह अवार्ड सुभाष अग्रवाल को दिया जाना आपत्तिजनक है। यह आरोप प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण आंदोलन संघ के प्रवक्ता वेगेंद्र सोनबेर एवं राज्य आंदोलनकारी प्रभारी अशोक कश्यप ने संयुक्त रूप से लगाया। सोनबेर एवं कश्यप ने सुभाष अग्रवाल को छत्तीसगढिय़ों का शोषक बैंक में जमा राशि में हेरफेर एवं गरीबों का पैसा अपने पास रखकर शोषक होने का प्रमाण दिया है। ग्राम छुरी कटघोरा में वंदना पावर प्लांट में गरीब आदिवासियों को लूटने वाला ऐसा क्या दान किया है जिसपर मुख्यमंत्री ने संस्कृति विभाग की गलत अनुशंसा पर उन्हें भामाशाह पुरस्कार दिया है। इस पुरस्कार के खिलाफ अशोक कश्यप ने मुख्यमंत्री राज्यपाल प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति को पत्र लिखकर संपूर्ण मामले की जांचकर उक्त पुरस्कार राज्य शासन को वापस करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here