Home खेल पंत, अय्यर और केएल… जानें किन टीमों के बनने वाले हैं कप्तान

पंत, अय्यर और केएल… जानें किन टीमों के बनने वाले हैं कप्तान

34
0
  • नीलामी से पहले हुआ क्लीयर

नई दिल्ली(विश्व परिवार)। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में कई अनुभवी भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो इसे और भी दिलचस्प बना रहा है. सभी की नजरें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पर होंगी, जो इस बार नीलामी में आ रहे हैं. हालांकि, मेगा ऑक्शन से पहले लगभग क्लीयर ही हो चुका है कि कौन सा खिलाड़ी अपकमिंग सीजन में कौन सी टीम में जाने वाला है और किसकी कप्तानी करने वाला है. तो आइए आपको इन तीनों ही खिलाडिय़ों से जुड़ी रिपोर्ट्स के बारे में बताते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स श्रेयस अय्यर को रिटेन करना चाहती थी, लेकिन खिलाड़ी की इच्छा का सम्मान करते हुए फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया. रिपोर्ट्स की मानें, तो श्रेयस अय्यर को उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स से अच्छा ऑफर मिला है. मोटी सैलरी के साथ उन्हें डीसी की कमान सौंपी जा सकती है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2025 में अय्यर दिल्ली कैपिटल्स की नीली जर्सी में नजर आ सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स से ऋषभ पंत ने अपने रास्ते अलग कर लिए और आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पहुंच गए. पंत को खरीदने वाली टीम को 3 फायदे होने वाले हैं. वह एक शानदार विकेटकीपर, विस्फोटक बल्लेबाज और कैप्टेंसी ऑप्शन हैं. खबरें हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स इस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में खरीद सकती है. चूंकि, धोनी के बाद टीम को एक तेजतर्रार विकेटकीपर की जरूरत होगी, जिसकी कमी पंत पूरी कर सकते हैं।
जब से केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स से रिलीज होकर मेगा ऑक्शन में पहुंचे हैं, तभी से खबरें आ रही हैं कि वह अपकमिंग सीजन में आरसीबी में जा सकते हैं. असल में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया है और उन्हें दिनेश कार्तिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक अनुभवी विकेटकीपर की भी तलाश है।
ऐसे में फ्रेंचाइजी केएल राहुल को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से खरीदकर टीम की कमान सौंप सकती है. राहुल एक अच्छे ओपनर, विकेटकीपर और कैप्टेंसी विकल्प होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here