Home धर्म पारसोला में सर्वतोभद्र विधान प्रारंभ हुआ

पारसोला में सर्वतोभद्र विधान प्रारंभ हुआ

30
0

पारसोला(विश्व परिवार)। पंचमपट्टाघीश आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज संघ सहित पारसोला में विराजित है 13 नवंबर से आचार्य श्री के संघ सानिध्य में स्थानीय श्याम वाटिका में सर्वोत्तौ भद्र विधान की महापूजन प्रारंभ हुई।
आज प्रातः काल सन्मति भवन में नंदी विधान की क्रिया सोंधर्म इंद्र ,चक्रवर्ती इंद्र सामान्य इंद्र द्वारा की गई। नगर के सभी जिनालय , श्री पारसनाथ बड़ा मंदिर, श्रीआदिनाथ जिनालय श्री पदम प्रभु मंदिर,श्री महावीर जिनालय में स्थित सभी जिनराज से कार्यक्रम की सफलता के लिए श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद भी पंचम पट्ट आचार्य श्री वर्धमान सागर की महाराज से श्रीफल भेंटकर कार्यक्रम हेतु निवेदन किया एवं कार्यक्रम की सफलता के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया । जयंतीलाल कोठारी अध्यक्ष हूमड़ समाज तथा ऋषभ पचौरी अध्यक्ष वर्षायोग समिति ने बताया कि सभी जिनालय और आचार्य श्री सभी का आशीर्वाद प्राप्त कर घट यात्रा तीनों जिनालयों के श्री जी सहित समस्त इंद्रो के साथ श्यामा वाटिका में पहुंची जहां पर प्रतिष्ठाचार्य कीर्तिय पंडित के निर्देशन में मंत्रोच्चार पूर्वक ध्वजारोहण रिषभ चंदावत
सौधर्म इंद्र श्रीमती तारासेठी कोलकाता एवं आरती सनत जैन इंदौर चक्रवर्ती परिवार के द्वारा किया गया । राजेश पंचोलिया इंदौर ने बताया महिलाओं द्वारा मंडप शुद्धि जल द्वारा की गई। दोपहर को आचार्य श्री वर्धमान सागर जी सहित समस्त साघुओ के सानिध्य में सर्वतोभद्र विधान मंडल पर पूजन प्रारम्भ हुई। आचार्य वर्धमान सागर जी एवं श्री हितेंद्र सागर जी ने चढ़ाया जाने वाले अर्घ्य का वाचन कर महत्व बताया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here