Home धर्म श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन पाठशाला के द्वारा मां की ममता फीकी पड़...

श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन पाठशाला के द्वारा मां की ममता फीकी पड़ गई हो गया बडा रुपया की की मार्मिक प्रस्तुति एवं अन्य शिक्षाप्रद प्रस्तुति ने सभी को किया भावुक

24
0

रामगंजमंडी(विश्व परिवार)। गुरुवार की अनुपम बेला में श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन पाठशाला द्वारा अन्य शिक्षाप्रद सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जो सभी को भावुक कर गई सांस्कृतिक प्रस्तुति में मां की ममता दौलत के आगे किस तरह से फीकी हो जाती है इसे दर्शाया गया एवं वर्तमान परिपेक्ष्य में स्वार्थ के वशीभूत एवं धन के वशीभूत होकर बेटे मां को झकझोर देते हैं एवं धन के लिए लड़ाई करते हैं और मां के सामने धन के लिए लड़कर मां की कद्र नहीं करते ऐसी भावुक प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को भावुक कर दिया। नाटक प्रस्तुति में बताया गया कि मां की ममता फीकी पड़ गई हो गया सबसे बडा रुपया। अलौकिक प्रस्तुति को देख सभी भावुक हो गए और यह प्रस्तुति सभी के लिए प्रेरणा बन गई। दूसरी प्रस्तुति नौकरी और व्यवसाय में दर्शाया गया कि आज की युवा पीढ़ी और आज के बच्चे उच्च पैकेज के लिए व्यवसाय को छोड़ नौकरी की और बढ़ रहे हैं और नौकरी में कितनी चिंता कितना मानसिक दबाव होता हैं उसे दर्शाया गया साथ ही वर्तमान प्रासंगिकता में व्यापार को प्राथमिकता देते हुए दर्शाया गया एवं स्वरोजगार स्वावलंबन की सीख दी इसके अंतर्गत व्यापार के लिए हथकरघा व्यवसाय एवं पाक कला व्यवसाय के दृश्य ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इसी के साथ शांतिनाथ दिगंबर जैन पाठशाला के बच्चों को भी वर्ष 2024 की वार्षिक परीक्षा के पुरस्कार वितरण किए गए।
पूरे कार्यक्रम का निर्देशन कनकमाला द्वारा किया गया। शांतिनाथ मंदिर की व्यवस्थापक समिति द्वारा पाठशाला में बच्चों को संस्कार देने वाली सभी शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।समारोह का कुशल संचालन प्रशांत जैन आचार्य ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here