Home रायपुर रामगढ़िया सेवक सभा के मनाया बंदी छोड़ दिवस एवं दिवाली मिलन समारोह

रामगढ़िया सेवक सभा के मनाया बंदी छोड़ दिवस एवं दिवाली मिलन समारोह

96
0

रायपुर(विश्व परिवार)। महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया भवन टाटीबंध स्थित में 17.11.2024 रविवार को बंदी छोड़ दिवस एवं दिवाली मिलन के लिए समाज के सम्मानित सदस्य सपरिवार शामिल हुए। प्रोग्राम की शुरुआत में संजीत कौर जी ने बंदी छोड़ दिवस का इतिहास बताया। दलजीत सिंह को महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया जी के 300 साल जन्म दिवस पर निकली गई बाइक रैली और मेडिकल कैंप का कॉर्डिनेटर करने के लिए ट्रॉफी एवं प्रशस्ती प्रमाण पत्र सम्मानित किया एवं महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया जी के जन्म दिहाड़े मे विशेष योगदान देने के लिए गुरबचन सिंह भामरा, ओंकार सिंह मुद्दड़, अटल सिंह हंसपाल, मलकीत सिंह रिहल, मलकीत सिंह बाड़े, हरपाल सिंह भामरा, हरदीप सिंह भामरा, सुरेंद्र सिंह हंसपाल, तेजपाल सिंह हंसपाल, ख़लविंदर सिंह, सुखदेव सिंह नोटा, चरणजीत सिंह पनेसर, रंजीत सिंह पनेसर, लाली भामरा, डा. सुरेंद्र पाल सिंह माथारू, जगजीत सिंह संधू को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं मंजीत सिंह पनेसर को समाज में सक्रिय भूमिका निभाते हुए सेवा देने के लिए समाज के अध्यक्ष जसविंदर सिंह राणा ने ट्रॉफी व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। एक परिवार से मैचिंग ड्रेस व 15 साल से कम उम्र के बच्चों की दस्तार सजाने की प्रतियोगिता, संगीत, डांस, गेम्स, हाऊजी स्वादिष्ट भोजन चाय नाश्ते के साथ सभी ने कार्यक्रम को एंजॉय किया।
इस कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष जसविंदर सिंह राणा, महिला विंग से bods हरशरण कौर और अध्यक्ष प्रदीप कौर और पूरी उनकी टीम उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here