Home रायपुर रायपुर नगर निगम के कर्मचारियों ने बनाई कर्मचारी समिति अध्यक्ष प्रमोद जाधव...

रायपुर नगर निगम के कर्मचारियों ने बनाई कर्मचारी समिति अध्यक्ष प्रमोद जाधव समेत विभिन्न कार्यकारिणी सदस्य हुए निर्वाचित

76
0

रायपुर(विश्व परिवार)। सोमवार को नगर पालिक निगम रायपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन में एकत्रित होकर नगर निगम रायपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मांगों एवं समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाने को लेकर सकारात्मक पहल एवं प्रयास करने एवं शीघ्र नगर निगम रायपुर में विधिवत कर्मचारी महासंघ का निर्वाचन एवं गठन करने हेतु निगम कर्मचारी कार्यकारी समिति का गठन सहमति बनाकर कर लिया है. यह कार्यकारी समिति शीघ्र नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मांगों एवं समस्याओं को लेकर नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, आयुक्त अबिनाश मिश्रा से मिलेगी एवं उन्हें मांग पत्र एवं ज्ञापन देकर शीघ्र समाधान करवाने अनुरोध करेगी. आज लगभग 400 निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में सहमति से गठित निगम कर्मचारी कार्यकारी समिति में कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद जाधव, कार्यकारी संरक्षक अरुण दुबे, सुरेन्द्र दुबे, कार्यकारी महामंत्री आशुतोष सिंह, कार्यकारी उपाध्यक्ष मोहित कुमार, श्याम सोनी,कार्यकारी महिला उपाध्यक्ष सुश्री रुचिका मिश्रा, नलिनी साहू, स्वाती साहू जोन 1 में कार्यकारी प्रभारी इस्माइल खान, जोन 2 में राजश्री श्रीवास, जोन 3 में श्री मोहिब खान, जोन 4 में जितेन्द्र निहाल, जोन 5 में आनंद ताम्रकार, जोन 6 में पुरुषोत्तम यदु, जोन 7 में श्री बमशंकर गुप्ता, जोन 8 में चंदन रगड़े, जोन 9 में विजय शर्मा, जोन 10 में महादेव रक्सेल जोन कार्यकारी प्रभारी बनाये गये हैँ. निगम के सभी विभागों के कर्मचारियों को कर्मचारी कार्यकारी समिति में प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है. कर्मचारी कार्यकारी समिति शीघ्र नगर निगम रायपुर में कर्मचारी महासंघ का विधिवत गठन एवं निर्वाचन करवाने आवश्यक कार्यवाही करेगी. शीघ्र निर्वाचन करवाने सहमति व्यक्त की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here