Home भिलाई झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का जन्म उत्सव मनाया गया

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का जन्म उत्सव मनाया गया

28
0

भिलाई(विश्व परिवार)। नेहरू नगर बेलवा तालाब 19 नवंबर को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का जन्म उत्सव मनाया गया। रानी के बलिदानों के ऊपर ऊपर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उद्देश्य था युवाओं के अंदर र झांसी की रानी द्वारा किए गए बलिदानों को आगे की पीढ़ी तक पहुंचाना ।उद्बोधन के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक अजय शुक्ला ने बताया झांसी की रानी वह वीरांगना थी जो मात्र 18 साल की आयु में लोगों को स्वाभिमान के साथ जीना सिखा दिया। अंग्रेजों के गुलामी को स्वीकार नहीं किया। अपनी रण कौशलता से सबको आश्चर्यचकित कर दिया था। प्रवीण सिंह ने बताया कि जिस समय लोग डर के मारे गुमनामी में जी रहे थे। बलिदान की कमी दिख रही थी। उसे समय ऐसा भारत बूढ़ा हो गया है। इन बूढ़े भारत में भी नई जवानी फूकने का कार्य झांसी के रानी ने किया था। विश्व हिंदू परिषद के शैलेंद्र सिंह परिहार ने बताया 18 साल की उम्र में आज के बच्चे अपने कर्तव्यों को नहीं समझते हैं। गुलामी के समय में एक महिला सबको दिखा दिया कि हम यदि ठान ले क्या कर सकते हैं। हम अबला नहीं है हम साबला है। संगोष्ठी के दौरान उपस्थित रहे राजेश तिवारी, भारत विकास परिषद के भिलाई इकाई सचिव जितेंद्र सिंह, ललित पोपट, आनंद जैन, डोमन साहू रमेश मिश्रा, प्रवीण सिंह, सुजीत मिश्रा, आदित्य सिंह, गौतम साहू, एमपी सिंह, सी बीजू, राजकुमार विश्वकर्मा, डॉ नवीन कवरा, सुभाष गुलाटी, बसंत चौबे, प्रदीप डालमिया, सुबोध अग्रवाल, विवेक चतुर्वेदी, संजय भाटिया, श्री दुग्गल, पीएम राजू आदि उपस्थित रहे। अजय शुक्ला कोऑर्डिनेटर, राज्य युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर, आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here