Home सरगुजा तमोर पिंगला बना देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व

तमोर पिंगला बना देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व

23
0

सरगुजा(विश्व परिवार)। प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ का एक और टाइगर रिजर्व पूर्ण रूप से अस्तित्व में आ चुका है. सरगुजा के गुरुघासीदास नेशनल पार्क और तमोर पिंगला अभयारण्य को अब टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया है. केन्द्रीय जलवायु परिवर्तन विभाग ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके बाद अब अधिकृत रूप से टाइगर रिजर्व का एरिया तय हो चुका है. कितना एरिया रिजर्व में आयेगा और कितने गांव कोर और बफर जोन में शामिल होंगे ये भी तय हो चुका है.
छत्तीसगढ़ का चौथा टाइगर रिजर्क गुरुघासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर सौरभ सिंह ठाकुर ने बताया कि गुरुघासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व बनाने का निर्णय पूरे सरगुजा और छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि है. ये छत्तीसगढ़ का चौथा टाइगर रिजर्व है अचानकमार टाइगर रिजर्व, इंद्रावती टाइगर रिजर्व और उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के बाद अब गुरुघासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व चौथा टाइगर रिजर्व बन गया है. देश का 56वां टाइगर रिजर्व है।
क्षेत्रफल की दृष्टि से गुरुघासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व हैं. नागार्जुन श्रीशैलम टाइगर रिजर्व, मानस टाइगर रिजर्व के बाद गुरुघासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व का नाम आता है। छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में काफी अच्छा वाइल्ड लाइफ क्षेत्र रहा है सौरभ सिंह ठाकुर, डायरेक्टर, टाइगर रिजर्व 2829.387 किलोमीटर में फैला टाइगर रिजर्क गुरुघासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व की सीमा संजय टाइगर रिजर्व मध्यप्रदेश, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मध्यप्रदेश और पलामू टाइगर रिजर्व झारखंड से लगी हुई है. इन तीनों के बीच ये एक वाइल्ड लाइफ कोरीडोर का काम करता है. हाथियों, टाइगर और दूसरे वन्य प्राणियों के लिए काफी सुरक्षित क्षेत्र देता है। इसका कोर और बफर एरिया मुख्य रूप से कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर और बलरामपुर का कुछ हिस्सा आ रहा है. जो 2829.387 स्क्वायर किलोमीटर तक रिजर्व का क्षेत्र फैला होगा।
टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में 42 गांव टाइगर रिजर्व 2049.232 स्क्वायर किलोमीटर का क्षेत्र कोर एरिया होगा और 780.155 स्क्वायर किलोमीटर का एरिया बफर जोन होगा. गुरुघासीदास नेशनल पार्क के करीब 35 गांव और तमोर पिंगला अभ्यारण्य के 7 गांव यानी कुल 42 गांव कोर एरिया में शामिल हैं. कोर एरिया में जनकपुर, कमार्जी, रामगढ़, रेहंड, और सोनहत वन परिक्षेत्र शामिल किये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here