Home Blog वर्तमान समय तकनीकी एवं डिजीटल व्यापार का समय है हमें अपने व्यापार...

वर्तमान समय तकनीकी एवं डिजीटल व्यापार का समय है हमें अपने व्यापार मे इसका उपयोग करना होगा अन्यथा हम भी एचएमटी घडी, नोकिया मोबाईल एवं एम्बेसडर कार के समान व्यापार जगत से बाहर हो जायेगें – प्रवीण खण्डेलवाल

19
0

मातृशक्ति को व्यापार एवं व्यापार प्रंबधन से जोडे, जिन व्यापारिक संस्थाओं ने मातृशक्ति को व्यापार प्रंबधन से जोडा है उनका व्यापार बहुत विस्तृत हो गया

रायपुर(विश्व परिवार) । देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि बिलासपुर में “छतीसगढ़ व्यापार सम्मेलन एवं कैट का प्रादेशिक दीपावली मिलन समारोह“ कार्यक्रम आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद चांदनी चौक नई दिल्ली एवं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री माननीय श्री प्रवीण खण्डेलवाल जी थे। अति विशिष्ठ अतिथि कैट के चेयरमेन श्री बृजमोहन अग्रवाल जी थे। क्रार्यक्रम की अध्यक्षता कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी थे। विशिष्ठ अतिथि कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र गांधी जी, कैट के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी जी, कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजू सलूजा जी, एवं बिलासपुर प्रभारी श्री राकेश ओचवानी जी थे। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी ईकाइयों के पदाधिकारी शामिल हुए।

कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि सर्वप्रथम दानवीर भामाशाह एवं महालक्ष्मी जी प्रतिमा पर मालर्यापन कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई। तत्पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं व्यापारियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद चांदनी चौक नई दिल्ली एवं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री माननीय श्री प्रवीण खण्डेलवाल जी ने अपने उद्बोधन में भविष्य के व्यापार पर आगाह करते हुए कहा कि समय के साथ अपने व्यापार में बदलाव कर डिजिटल करना होगा, अन्यथा आपका व्यापार भविष्य में पिछड़ जाएगा, उन्होंने एचएमटी घड़ी कम्पनी, नोकिया मोबाइल कम्पनी व कोडक फ़िल्म रील कम्पनियों का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने समय के साथ अपने व्यापार में बदलाव नही किया और आज वे कम्पनियां इतिहास बन गयी है। उन्होने आगे कहा कि वर्तमान समय तकनीकी एवं डिजीटल व्यापार का समय है। जिससे कि हम अपने मोबाईल व्हाट्सप्प व्यापार से कर सकते है। जिसके कि लिए किसी दुकान की आवश्यकता नहीं होती है। आज बडी-बडी कम्पनीयॉ जैसे कि अमेजान, फिल्पकार्ट एवं जैमोटो जैसी कम्पनीयॉ मोबाईल के माध्यम से अपना व्यापार करती है। ये कम्पनीयां किसी भी वस्तुओं का उत्पादन नहीं करती है। फिर भी करोड़ों रूपये का व्यापार करती है। हमे भी इस तकनीक का इस्तेमाल कर व्यापार करना चाहिए।

कैट राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी ने कहा कि आज व्यापार में महिला उधमियों का विशेष योगदान है। आज देश के लगभग साढे सात लाख महिला उधमी उनसे जुडे हुए जो ट्रेड फेयर के माध्यम से देश- विदेश में अपने उत्पाद का विक्रय करते है। हर घर से एक महिला उधमी होने चाहिए। महिलाओ का व्यापार करने से परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है। महिलाओ का उधम सशक्तीकरण किया जाना चाहिए। जिससे की वह आत्मनिर्भर हो सके। युवा वर्ग व महिलाओं को आगे आकर व्यापार में सहभागिता निभानी चाहिए।

कैट के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेंद्र दोशी जी ने सभी अतिथियों का परिचय कराते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। और कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं व्यापारियों को पुनः दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।

उपरोक्त कार्यक्रम में कैट, युवा टीम एवं ईकाइयों के पदाधिकारी मुख्य रूप उपस्थित रहे :- .अमर पारवानी, जितेंद्र दोशी, मगेलाल मालू, परमानंद जैन, वासु मखीजा, सुरिंद्रर सिंह, राकेश ओचवानी, मोतीलाल सचदेव, महेश खिलोसिया, नरेश पाटनी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, नागेन्द्र कुमार तिवारी, सतीश श्रीवास्तव, मोहन वर्ल्यानी, महेन्द्र बागरोडिया, विक्रांत राठौर, परविन्द्रर सिंह, सर्वेश दौलतानी, शैलेंद्र शुक्ला, बी. एस. परिहार, अमित प्रजापति, यशवंत पटेल भिलाई से ज्ञानचंद जैन, दिनेश सिंघल, सुरेश रत्नानी, मनेन्द्रगढ से कमल पोदद्ार, भाटापारा से कमलेश कुकरेजा एवं अन्य व्यापारीगण आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here