Home खेल यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ...

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के बैटर बन गए

25
0

नई दिल्ली(विश्व परिवार)। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अब वो एक साल में टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के बैटर बन गए हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का आगाज हो चुका है. इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में चल रहा है, जो बेहद रोमांचक मोड़ पर है. पहले दिन टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने निराश किया था, वो बिना खाता खोले लौट गए थे, लेकिन दूसरी पारी में बैटिंग करने आए जायसवाल ने इतिहास रच दिया. उन्होंने 15वां रन बनाते ही गौतम गंभीर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचा है।
पर्थ टेस्ट में पहली पारी की नाकामी से सबक लेते हुए यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल के साथ मिलकर संभलकर खेला. जैसे ही उन्होंने 15 रन पूरे किए तो भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया. अब वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने गौतम गंभीर को पीछे छोड़ा।
गौतम गंभीर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा 
यशस्वी जायसवाल ने इस साल 1135 रन पूरे कर लिए हैं, जिसके दम पर उन्होंने गौतम गंभीर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. गंभीर ने 2008 में 1134 रन बनाए थे।
खतरे में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
यशस्वी इस साल अब तक 1100 से ज्यादा रन बना चुके हैं. अब उनके निशाने पर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज ब सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, सचिन ने साल 2010 में 1562 रन बनाए थे. जायसवाल इस सीरीज में यह रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं।
पहली पारी बैटर फ्लॉप, गेंदबाजों ने जलवा दिखाया
अगर पर्थ टेस्ट बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 150 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल का खाता नहीं खुला था. वो ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं. पहली पारी में उन्हें मिचेल स्टार्क ने शिकार बनाया था. पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 150 रनों पर सिमट गई थी. फिर भारत ने गेंदबाजी में कमाल किया और कंगारू टीम को पहली इनिंग में 104 रनों पर समेट दिया. अब भारत दूसरी पारी में बैटिंग कर रहा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।
ऑस्ट्रेलियाः पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जॉश हेजलवुड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here