रायपुर { विश्व परिवार } : राष्ट्रीय दूध दिवस के अवसर पर, सारडा डेयरी और फूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड (वचन) ने भारत के श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती पर रायपुर के चार प्रमुख स्थलों – अनुपम गार्डन, ऑक्सीज़ोन गार्डन, गांधी उद्यान और पुलिस मैदान में गर्म केसर दूध वितरित किया। इस कार्यक्रम में सभी आयु समूहों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक ने दूध का स्वाद लिया और उसके स्वास्थ्य लाभों के बारे में जाना। वाचन के प्रतिनिधियों ने दूध के पोषण तत्वों और इसके हड्डियों की मजबूती, इम्यूनिटी और समग्र स्वास्थ्य में योगदान के बारे में जानकारी दी। यह पहल न केवल डॉ. कुरियन की विरासत को सम्मानित करने का एक तरीका थी, बल्कि दूध के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने का एक बेहतरीन प्रयास भी था, जिससे वाचन ने स्वस्थ समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।