Home नई दिल्ली महायुति की दोनों बैठक रद, एकनाथ शिंदे अपने पैतृक गांव हुए रवाना

महायुति की दोनों बैठक रद, एकनाथ शिंदे अपने पैतृक गांव हुए रवाना

20
0

मुंबई(विश्व परिवार)। महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शुक्रवार सुबह नई दिल्ली से मुंबई लौटे और विधानसभा चुनाव के नतीजों के एक सप्ताह बाद अपने उत्तराधिकारी को लेकर जारी सस्पेंस के बीच सतारा जिले में अपने पैतृक गांव जा रहे हैं। शिंदे ने गुरुवार देर रात नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा था कि सरकार गठन पर महायुति गठबंधन की अगली बैठक शुक्रवार को मुंबई में होगी।
महायुति की दोनों बैठक रद
बता दें कि मुंबई में आज होने वाली महायुति की दोनों बैठक रद कर दी गई है। आज होने वाली शिवसेना विधायकों की बैठक भी रद कर दी गई है।
हालांकि, सूत्रों ने बताया कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री, जो शिवसेना के प्रमुख हैं, पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले में अपने पैतृक गांव दारे जा रहे हैं और बैठक अब रविवार को होने की उम्मीद है।
शिवसेना नेता ने बार-बार कहा है कि वह सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे और अगले मुख्यमंत्री के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लिए गए फैसले का पालन करेंगे।
डिप्टी सीएम का पद नहीं लेंगे शिंदे?
महायुति के सबसे बड़े घटक भाजपा के नेतृत्व वाली अगली सरकार में शिंदे के स्थान को लेकर शिवसेना में अलग-अलग विचार उभर रहे हैं, जिसने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज की है।
शिवसेना के कई नेता शिंदे से कह रहे हैं कि अगर बीजेपी उन्हें डिप्टी सीएम का पद ऑफर करती है तो वे इसे स्वीकार कर लें। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, एक दूसरे धड़े का मानना ​​है कि ढाई साल से ज्यादा समय तक सीएम रहने के बाद शिंदे के लिए नंबर 2 की पोजीशन स्वीकार करना सही नहीं होगा।
उन्होंने कहा, भाजपा द्वारा विधायक दल के नेता की घोषणा के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होगी।
शिंदे ने शाह से की थी मुलाकात
दिल्ली दौरे के दौरान शिंदे ने शाह से मुलाकात की थी और राज्य में अगली सरकार के गठन पर चर्चा की थी। निवर्तमान राज्य मंत्रिमंडल में उनके सहयोगी देवेंद्र फडणवीस (भाजपा) और अजित पवार (राकांपा) ने भी वरिष्ठ भाजपा नेता से मुलाकात की थी।
राष्ट्रीय राजधानी में पत्रकारों से बात करते हुए शिंदे ने चर्चा को “अच्छा और सकारात्मक” बताया। शिंदे, फडणवीस और पवार ने भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here