Home धमतरी सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक हुए सम्मानित

सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक हुए सम्मानित

30
0

धमतरी(विश्व परिवार)। आज धमतरी पुलिस विभाग में पदस्थ प्रधान आरक्षक श्याम सुंदर बरिहा की सेवा अवधि पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हुए।
जिन्हें पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर शाल,गिफ्ट एवं फल से सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दिये। सेवा निवृत्त प्रआर. बरिहा ने अपने अनुभव को उपस्थित स्टॉफ के साथ साझा किया। पुलिस अधीक्षक ने यह भी आश्वस्त किया की भविष्य में कभी मेरी जरूरत पड़े तो सीधे मेरे पास चले आना मुझसे जो भी सहयोग हो सकता है मैं अवश्य सहयोग करुंगा। सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक श्याम सुंदर बरिहा रायपुर जिले (म.प्र.)में वर्ष 1992 में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर रायपुर जिले के कई थानों में कार्यरत रहे। एवं रायपुर से स्थांतरण के बाद धमतरी जिले में अपनी सेवाएं दिए हैं। सेवा के दौरान विभिन्न थानों में आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत होकर धमतरी जिले के भखारा थाने में कार्यरत थे। पूरे सर्विस के दौरान लगभग 32 वर्ष 02 माह तक पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं दी। उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा, शैलेंद्र पांडेय,उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव,एसआरसी. मती लक्ष्मी ध्रुव,निरीक्षक (एम) अखिलेश शुक्ला,रीडर दिनेश चंदेल, अन्य पुलिस अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक श्याम सुंदर बरिहा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here