गरियाबंद-रायपुर(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले तैनात किए गए नए एसपी निखिल राखेचा ने ज्वाइन करते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने सोमवार देर रात जिले के 26 पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर का आदेश जारी कर दिया. इनमें एक एएसआई, 6 प्रधान आरक्षक, 18 आरक्षक और 1 डीसीपी रैंक का अधिकारी शामिल हैं। गरियाबंद जिले के नए एसपी निखिल राखेचा ने देर रात जारी आदेश में कुल 26 पुलिस कर्मियों को ट्रांसफर का आदेश जारी किया है. माना जा रहा है कि नए एसपी राखेचा ने जिले में तैनात पुलिस कर्मियों के काम में कसावट लाने के लिए ट्रांसफर का आदेश जारी किया है।