रायपुर(विश्व परिवार)। आज दिनांक 4.12.2024 बुधवार को प्रात: 7.30 बजे दिगम्बर जैन धर्म के साधु एवँ साध्वी जी का मंगल प्रवेश सन्मति नगर जैन मंदिर फाफाडीह में पूरे जैन समाज की उपस्थिति में हुआ
उक्त जानकारी सन्मति नगर खण्डेलवाल पंचायत के अध्यक्ष अरविन्द बड़जात्या ने दी।आचार्य श्री विद्यासागर जी एवं आचार्य श्री समय सागर जी के परम शिष्य मुनि श्री आगम सागर जी ससंघ का विहार मालवीय रोड स्थित दिगम्बर जैन मन्दिर से एवं आचार्य श्री विभव सागर जी की सुशिष्या आर्यका श्री स्वाध्यायश्री एवं चर्चाश्री माता जी का मंगल विहार लाभांडी जैन मंदिर से फाफाडीह सन्मति नगर जैन मंदिर में गुरु शिष्य के मिलन के साथ हुआ, पूज्य साध्वी जी के साथ जैन समाज के लोगों ने मुनि श्री की अगवानी के गुरु वंदना की उपरांत संत द्वय ने मन्दिर पहुच कर भगवान के दर्शन किए तथा उपस्थित जनों को प्रवचन का लाभ दिया।