रायपुर(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने खेल अलंकरण समारोह को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. है. उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अलंकरण समारोह को बंद कर दिया था. हमने चार साल का अलंकरण समारोह आयोजित किया है. खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया है. छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना लागू किया है. खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे लाने का काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि बस्तर ओलंपिक चल रहा है. जिला स्तर के बाद संभाग स्तर पर आयोजन होगा. समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडवीय भी आएंगे।
इसके अलावा खेल मंत्री वर्मा ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नौकरी देने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची तैयार हो रही है. नौकरी में 2 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान रहेगा।
भू-प्रकरणों पर मंत्री टंकराम वर्मा का बयान
भू-प्रकरणों के निराकरण को लेकर उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग में जिओ रेफरेंसिंग के माध्यम से समस्या दूर करने का प्रयास जारी है. भू-प्रकरण के निराकरण के लिए 3 महीने और 6 महीने का समय तय है. केस नहीं सुलझने पर अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट जा सकते है प्रार्थी. अविवादित प्रकरण 3 महीने के भीतर और विवादित 6 महीने के भीतर निराकरण करना है।
पटवारियों की समस्या पर मंत्री वर्मा ने कहा कि किसानों के लिए कार्ड बन रहा है. किसानों के अधिकार की जानकारी उनके कार्ड में होगी. बेहतर प्रयास किया जा रहा है।
खेल के लिए जमीन आरक्षण पर खेल मंत्री का बयान:
रायपुर में खिलाड़ियों के लिए खेलने की जगह कम हो रही है. खाली मैदानों को घेरा जा रहा है. इसे लेकर खेल मंत्री वर्मा ने कहा कि मैदानों के लिए हमने सचिव के माध्यम से लिखा है. सचिव के माध्यम से हमने निर्देश दिए हैं. ग्रामीण क्षेत्र के लिए निर्देश दिए हैं. 5 एकड़ कम से कम वहां पर जमीन आरक्षित की जाए. ब्लॉक लेवल में दो एकड़ जमीन आरक्षित की जाए, ताकि आने वाले पीढ़ी के लिए खेलने के लिए व्यवस्था की जाए. हमारे विष्णु देव साय की एक साल की उपलब्धि बहुत है, छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं पूरा हुई है।