Home राजनांदगांव सीएम के हाथों टीआई विनय परमार को मिला सायबर कॉप आफ द...

सीएम के हाथों टीआई विनय परमार को मिला सायबर कॉप आफ द ईयर सम्मान

30
0

राजनांदगांव-रायपुर(विश्व परिवार)। पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में दिनांक 04.12.2024 को नवीन सायबर भवन उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के दौरान मुख्यामंत्री छत्तीसगढ़ शासन विष्णुदेव साय द्वारा वर्ष 2024 में सायबर अपराध में उत्कृष्ट विवेचना एवं सायबर पखवाड़ा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सायबर वॉलिंटियर्स विनय साहू को सर्टिफिकेट/मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक विनय कुमार पम्मार द्वारा – (1) थाना बसंतपुर के अप.क. 265/24 धारा 318(4), 3(5) बी.एन.एस., 66 (डी) आई.टी. एक्ट (ए.पी.के. एप्प के माध्यम से ट्रीडींग एप्लीकेशन इन्सटाल करवाकर 3,41,00,000/- रूपये की ऑनलाईन ठगी) मामले में उत्कृष्ठ विवेचना कर प्रकरण में आरोपी पतातलाश कर दिनांक 10.09.2024 को आरोपी सहल शाह पिता सहूल हमीद, उम्र 25 साल को केरल से गिरफ्तार किया गया। (2) प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक विनय पम्मार द्वारा थाना घुमका में पदस्थापना के दौरान थाना घुमका के अप.क. 25/24 धारा 306, 384, 34 भा.दं.वि. (सेक्सटार्शन के प्रकरण में ऑनलाईन ठगी करने से 26 वर्षीय युवक आत्महत्या कर लिया था) मामले में उत्कृष्ठ विवेचना कर अपराध में शामिल खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपी विक्की तनवर, अनीश खान, इरशाद खान को राज्स्थान, हरियाणा से दिनांक 21.02.2024 को एवं विवेक निर्मश को उत्तरप्रदेश-राजस्थान सीमा से तथा फर्जी सीम उपलब्ध कराने वाले आरोपी विवेक अहिरवार एवं बिजेन्द्र यादव को अशोक नगर जिला शढ़ौरा से दिनांक 24.02.20244 को गिरफ्तार किया गया। साथ ही जिले के अन्य सायबर मामलों में उत्कृष्ठ कार्य करने के फलस्वरूप प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक विनय कुमार पम्मार को मुख्यमंत्री द्वारा ‘‘सायबर कॉप ऑफ द ईयर’’ सर्टिफिकेट/मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन में दिनांक 05.10.2024 से 19.10.2024 तक जिला राजनांदगांव में ‘‘नवा बिहान’’ के तहत् सायबर पखवाड़ा जन-जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें सायबर वालिंटियर्स विनय साहू द्वारा सायबर सेल राजनांदगांव के साथ मिलकर जिले के विभिन्न समाजिक संगठनों के कार्यक्रमों में, नवरात्रि के दौरान दुर्गा पंडालों में एवं राजनांदगांव के विभिन्न स्कूल कॉलेजों में लोगों को एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को सायबर अपराध व उस से बचने का तरिकों के बारे में बताकर जागरूक करने के फलस्वरूप सायबर वॉलिंटियर्स विनय साहू को ‘‘सायबर वॉलिंटियर्स’’ से सम्मानित किया गया, उनके अनुपस्थिति में उनकी पत्नी श्रीमती पूजा साहू द्वारा मुख्यमंत्री के हाथों से सर्टिफिकेट/मोमेंटो प्राप्त किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here