Home छत्तीसगढ़ MP-छत्तीसगढ़ में मौसम की आंखमिचौली, कहीं बारिश तो कहीं ओले, IMD ने...

MP-छत्तीसगढ़ में मौसम की आंखमिचौली, कहीं बारिश तो कहीं ओले, IMD ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

86
0

ठंड के ठिठुरन के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तसीगढ़ (Chhattisgarh) में मौसम का आंख-मिचौली जारी है. बीते दो दिनों से मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश (Rain) और ओलावृष्टि (Hailstorm) हो रही है. रविवार को छिंदवाड़ा, पचमंढ़ी, जबलपुर, उमरिया, मंडला, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, मलाजखंड में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि मंडला, सिवनी और जबलपुर में भारी मात्रा में ओले गिरे, जिससे खेत में लगे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा. वहीं सोमवार, 12 फरवरी को भी प्रदेश में बारिश के साथ ओला गिरने की आंशका हैं.

आज MP में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक, जबलपुर, शहडोल, सिवनी, मंडला और अनूपपुर में सोमवार को भी ओले गिर सकते हैं. साथ ही 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान हैं. वहीं नर्मदापुरम, सिवनी, बालाघाट, डिंडोरी, उमरिया, नरसिंहपुर, कटनी, सिंगरौली  में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि दमोह, रायसेन और बैतूल में भी हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल 

आने वाले दिनों की बात करें तो मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों तक बादल, बारिश के साथ आंधी चलने के अनुमान हैं. वहीं मंगलवार, 13 फरवरी को सागर, रीवा और शहडोल संभाग में हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. जिसके चलते 14 फरवरी से प्रदेश में एक बार फिर तेज ठंड का दौर शुरू होने का अनुमान है. साथ ही रात के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here