Home ललितपुर मण्डल आयुक्त झाँसी करेंगे मण्डलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन

मण्डल आयुक्त झाँसी करेंगे मण्डलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन

155
0
  • तालबेहट में आज से दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में होंगी विभिन्न स्पर्धाएं।

ललितपुर(विश्व परिवार)। बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चे मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन करने हेतु तालबेहट में जुटेंगे। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन झाँसी मंडल के आयुक्त विमल कुमार दुबे आई.ए.एस. के कर कमलों से होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक अरुण कुमार शुक्ला पी.ई.एस. करेंगे व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह संयोजक होंगे। जिसमें झाँसी व जालौन के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विशिष्ट अतिथि होंगे। यह जानकारी नोडल अधिकारी बी.ई.ओ. समर सिंह ने दी एवं उन्होंने बताया कि इन खेलों में दौड़, कूद, खो-खो, कबड्डी, डिस्क-गोला फेंक सहित कई स्पर्धाएं एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिनमें विभागीय बच्चों द्वारा स्थानीय लोकनृत्य लोकगीत कविता गायन आदि विधायें शामिल रहेंगी। इन सब खेलों के लिए पूर्ण तैयारियां हो चुकी हैं इस बार के खेलों के महाकुम्भ का आयोजन बेमिशाल तथा अद्वितीय होगा प्रतिभाग करने बाले बच्चों को उचित पुरस्कार आदि की व्यवस्था की गयी। एक दिन पूर्व क्रीड़ा स्थल पर मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक अरुण कुमार शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी राजकुमार पुरोहित, नरेश कुमार रावत, समर सिंह, कु. शैलजा व्यास, गौरव शुक्ला, भुवनेन्दु अरजरिया तथा शिक्षक देवेश शर्मा, दिलीप राजपूत, विजय मिश्रा प्रशांत राजपूत, श्याम प्रकाश चतुर्वेदी, शैलेन्द्र रावत, धर्मेंद्र उपाध्याय, जनार्दन पाल, महेंद्र बिलगईयां, धर्मेंद्र जैन, पूर्णेन्द्र सिंह, विशाल गुप्ता, रियाज अहमद, विश्वेन्द्र सिंह, दीपक बबेले, राकेश द्विवेदी, पुष्पेंद्र जैन, अभिषेक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, गौरव त्रिपाठी, अमरेश राय सहित कई शिक्षक व विभागीय लोग उपस्थित रहे। सहायक अध्यापक विशाल जैन पवा ने कहा मैत्रीपूर्ण खेलों से सद्भावना एवं सौहार्द में वृद्धि होती है, जिसमें हार-जीत की भावना नहीं होना चाहिए। निश्चित ही बेसिक के यह बच्चे देश का भविष्य हैं जो विश्व में देश का परचम फहराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here