Home Blog बेलाही पुल के बाद अब चौबेबांधा पुल में चोरों की नजर, काट...

बेलाही पुल के बाद अब चौबेबांधा पुल में चोरों की नजर, काट कर ले जा रहे सुरक्षा घेरा 

31
0
राजिम (विश्व परिवार)। गरियाबंद जिला को धमतरी जिला से जोड़ने वाली राजिम परसवानी चौबेबांधा पुल पर चोरों ने धावा बोल दिया है। आवागमन करने वाले राहगीरों की सुरक्षा के लिए लगाए गए लोहे के राड को चोर काट कर ले जा रहे हैं। बताना होगा कि 500 मीटर लंबी पुल के दोनों ओर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पहले लोहे का खंबा खड़ा किया है। उसके बाद पाइप वाली राड लगाकर दोनों किनारे रंग रोगन भी किया गया है। जिससे पुल की आभा देखते ही बनती है। लेकिन इसमें चोरों की नजर लग गई है। यदि ध्यान नहीं दिया गया तो धीरे-धीरे करके पूरी पाइप वाली राड निकाल कर ले जा सकते हैं उसके बाद तो यात्रीगण पुल से यात्रा करने में डरेंगे। वैसे भी अभी भी लोग डर-डर कर चल रहे हैं। चौबेबांधा की ओर से शुरू होते ही दोनों किनारे के तीन राउंड में से एक राउंड  लोहे के राड ही निकल लिए हैं। यह सिलसिला यहीं पर समाप्त नहीं होता है बल्कि धमतरी जिले की ओर जाते तक कई जगह से राड को काटकर निकाल लिए हैं। पुल के पास ही खड़े दो युवकों से इस संबंध में बात करने पर उन्होंने बताया कि शाम होते ही पुल पर अंधेरा छा जाता है। लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है साल भर में मात्र मेला के समय 15 से 20 दिन तक ही लाइट जलती है उसके बाद तो अंधेरा ही रहता है। जिसका चोर पुरा फायदा उठाते हैं। यहां पर तो कई बार लूटपाट की भी घटनाएं हो चुकी है कई लोग अपने मोबाइल खो चुके हैं। यहां पर तो प्रतिदिन कम से कम राजिम थाना और करेली चौकी के पुलिस वालों को पेट्रोलिंग में आना चाहिए।
पुल पर साफ सफाई का अभाव
 चौबेबांधा पुल पर साफ सफाई का अभाव देखने को मिला। रेत भारी वजनी गाड़ियां फर्राटे भर रही थी। वहीं पुल की हालत भी बहुत खराब दिखा। जगह-जगह से सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। जॉइंट में कहीं पर गड्ढे तो कहीं पर उभार आ गया है। यह उभार अघोषित स्पीड ब्रेकर का काम कर रही है जिसके कारण यात्रियों को गाड़ियां आराम से बड़ी सावधानी के साथ चलानी पड़ रही है। थोड़ी सी भी रफ्तार रही तो वरना कभी भी गिर कर चोटिल हो सकते हैं। पुल के दोनों किनारे रेत, गिट्टी एवं कचरा का ढेर लगा हुआ है। साफ सफाई का अभाव है। पुल से जैसे ही पार होते हैं नवागांव की ओर एक बड़ा सा पेड़ गिरकर रोड पर कब्जा जमा लिए हैं। इस पेड़ को काट कर हटाना भी जरूरी हो गया है लेकिन संबंधित विभाग की उदासीनता दिख रही है। उल्लेखनीय है कि यहां से तकरीबन दो से ढाई किलोमीटर की दूरी पर राजिम में पीडब्ल्यूडी विभाग का उपसंभागीय कार्यालय है।  बावजूद इसके न देखरेख हो रहे हैं और न उखड़ी बारीक गिट्टी के गड्ढे को समतल किया जा रहा है। इसके चलते गिट्टी नुकीली भी हो गई है।
बेलाही पुल के सुरक्षा घेरा को काटने से हो गई है खतरनाक स्थिति
धमतरी जिला और रायपुर जिला को जोड़ने वाली बेलाही पुल महानदी पर बनाए गए हैं। यह त्रिवेणी संगम से लगा हुआ है। यहां तो राड को कई जगत से ऊपर से नीचे तक काट कर ले गए हैं। जिसके कारण राहगीर अपने आप को असुरक्षित पा रहे हैं। ऐसा नहीं है की राहगीरों ने आवाज नहीं उठाई है बल्कि कई बार विभिन्न माध्यमों से अपनी आवाज बुलंद की है लेकिन न पुलिस विभाग इन चोरों को पकड़ने के लिए कोई तरकीब लगती है और न ही पीडब्ल्यूडी विभाग कटे हुए राड के बदले दूसरा राड आज तक नहीं लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here