- किसानों ने कहा बैंकिंग सुविधाओं की दूरी हुई कम, समय की होगी बचत
- तमनार की नई शाखा से अंचल के 13 हजार से ज्यादा किसान होंगे सीधे लाभान्वित
रायपुर(विश्व परिवार)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तमनार में अपेक्स बैंक की नई शाखा का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने तमनार घरघोड़ा क्षेत्र के किसानों को बधाई देते हुए कहा कि अपेक्स बैंक की शाखा खुलने से अब यहां के किसानों को दूर नहीं जाना पड़ेगा। तमनार से ही खेती किसानी से जुड़े कार्यों के लिए बैंकिंग सुविधा मिलेगी, जिससे किसानों को सहूलियत होगी। इस मौके पर वित्त मंत्री ओ पी चौधरी और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप भी उपस्थित रहे।
रायगढ़ जिला के अंतर्गत पूर्व में 05 शाखाएँ रायगढ़, पुसौर, खरसिया, धरमजयगढ़ एवं लैलूंगा में संचालित हैं। विगत कुछ वर्षों से घरघोडा एवं तमनार के अंचल के किसानों द्वारा अपेक्स बैंक की नवीन शाखा तमनार खोलने हेतु मांग की जा रही थी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी द्वारा अंचल के किसानों के भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नवीन शाखा तमनार का शुभारंभ किया गया। तमनार में नवीन शाखा के प्रारंभ होने से क्षेत्रीय किसानों को बैंकिंग सुविधा, वित्तीय लेन-देन के कार्य में असानी होगी।
किसानों ने कहा बैंकिग सुविधाओं की दूरी हुई कम
नवीन शाखा के शुभारंभ होने पर स्थानीय कृषक श्री रामचरण कुम्भकार ने कहा कि यह क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ी खुशी की बात है। अब किसानों को रायगढ़ तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी यही से ही किसान बैंक से जुड़े अपना सभी कार्य कर सकेंगे। इसी तरह श्री विनायक पटनायक ने कहा कि क्षेत्र के किसानों के बैंकिंग संबंधी समस्त कार्य अब रायगढ़ के बजाय तमनार से ही हो पायेगा, इससे किसानों को रायगढ़ जाने में लगने वाले समय की बचत होगी, जिससे किसानों को राहत मिलेगी।
13 हजार से ज्यादा किसान होंगे लाभान्वित
रायगढ़ शाखा के कार्यक्षेत्र अंतर्गत 27 समितियां संचालित थी जो कि नवीन शाखा खुलने से विकासखंड तमनार एवं घरघोडा की 13 समितियां तमनार शाखा से संचालित होगी। नवीन शाखा तमनार में करीब 13 हजार 900 कृषक पंजीयन होंगे। नई शाखा खुलने से किसानों को धान खरीदी के भुगतान, ऋण प्राप्ति व खाद आदि के वितरण में आसानी होगी।