रायपुर(विश्व परिवार)। पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से एमबीबीएस में बाल रोग विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए विपुल इंचुलकर को स्वर्ण पदक मिला है। मेडिकल कॉलेज रायपुर के पुरस्कार समारोह में राज्यपाल रमेन डेका ने उन्हें स्वर्ण पदक दिया। विपुल महाराष्ट्र मंडल के आजीवन सभासद डा. श्रीकांत इंचुलकर और माधुरी इंचुलकर के पुत्र हैं।
विपुल की इस उपलब्धि पर महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले और कार्यकारिणी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। काले ने कहा कि जीवन में जब भी समाजसेवा का कोई अवसर मिले, तो उस अवसर का लाभ जरूर उठाना। डाक्टर बिरादरी ने कोरोना से त्रासदी के लिए समाजसेवा का अद्भुत उदाहरण पेश किया था।
बताते चले कि पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित विद्यार्थियों को चिकित्सा आचार संहिता की शपथ दिलाने के लिए ‘वाइट कोट सेरेमनी’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेन डेका थे। मेडिकल कालेज के डीन डॉ. विवेक चौधरी ने स्वागत उद्बोधन दिया।