Home रायपुर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा

28
0

रायपुर(विश्व परिवार)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज, 14 दिसंबर 2024 को छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं, जहां वह तीन दिन के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान, वे राज्य में शांति और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. विशेष रूप से, अमित शाह कानून व्यवस्था पर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे, ताकि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ पुलिस को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए “प्रेसिडेंट्स कलर अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा. गृह मंत्री का यह दौरा प्रदेश की सुरक्षा स्थिति को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है, और इससे राज्य की पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था में और भी सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here