रायपुर(विश्व परिवार)। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विकसित भारत मिशन के अंतर्गत“नैनो टेक्नोलॉजी एंड एनवायरनमेंट (एनसीएनई – 2024) पर द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन 13 और 14 दिसंबर 2024 को आयोजित किया गया। इस सम्मेलन के समापन समारोह में प्रोफ़ेसर , केमिकल इंजीनियरिंग विभाग, और इस कार्यशाला की अध्यक्ष डॉ. (श्रीमती) ए. बी. सोनी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज की। मुख्य अतिथि के रूप में टस्केगी विश्वविद्यालय, एएल के प्रोफेसर डॉ. विजय रंगारी, और आयोजन सचिवों के रूप में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित केशव , डॉ धर्मपाल एवं डॉ. आर. मणिवन्नन उपस्थित रहे। समापन समारोह में विभाग के विभिन्न फैकल्टी सदस्य, शोधार्थी, छात्र एवं प्रतिभागी शामिल हुए। इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी – अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन, तथा सह-प्रायोजक छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् रहे।
समापन समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” से हुई, जिसके बाद डॉ. अमित केशव ने “नैनोप्रौद्योगिकी और पर्यावरण” पर राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे संस्करण में आने एवं इसे सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि ऐसे सम्मेलन प्रतिभागियों को समृद्ध अनुभव प्रदान करते हैं और नेटवर्किंग के अनमोल अवसर देते हैं। नैनोप्रौद्योगिकी की व्यापक संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने इसके लाभों व संभावित चुनौतियों को समझने के महत्व पर चर्चा की।
इसके डॉ. ए. बी. सोनी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम न केवल प्रतिभागियों का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं बल्कि विचारों के आदान-प्रदान का बेहतरीन मंच भी प्रदान करते हैं। उन्होंने इस सम्मेलन को को भविष्य में भी जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. सोनी ने प्रतिभागियों, विभाग एवं निर्णायकों के मध्य संपर्क बनाए रखने एवं नये और इनोवेटिव आइडिया को साझा करते रहने की सलाह दी ।
डॉ. विजय के. रंगारी ने अपने संबोधन में आयोजकों को धन्यवाद देते हुए इसे नेटवर्किंग और विचार-विमर्श के लिए एक बेहतरीन मंच बताया। उन्होंने प्रतिभागियों को सलाह दी कि वे अलग-अलग सुझावों को फीडबैक की तरह लें तथा अपने करियर में आगे बढ़ते रहें।
इसके बाद सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया । साथ ही दो दिन में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन संस्करण में हुए पांचों सेशन के ‘बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन’ को पुरस्कार से सम्मानित किया गया । प्रतिभागियों द्वारा अपना अनुभव साझा करने के बाद डॉ. आर. मणिवन्नन के धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के गायन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
एनसीएनई – 2024 नैनो टेक्नोलॉजी और पर्यावरण विज्ञान के क्षेत्र में विशेषज्ञ शोधकर्ताओं को जोड़ने वाला एक प्रभावशाली राष्ट्रीय मंच साबित हुआ।