Home धर्म गुजरात के अतिशय क्षेत्र देवपुरी देरोल में होगा 52 जिनालय का भव्य...

गुजरात के अतिशय क्षेत्र देवपुरी देरोल में होगा 52 जिनालय का भव्य शिलान्यास समारोह

32
0

अहमदाबाद(विश्व परिवार)। श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र देवपुरी देरोल अहमदाबाद गुजरात में पंचम पट्टाघीश वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी के मंगल आशीर्वाद से उनके संघस्थ र्शिष्य मुनि श्रीचिंतन सागर जी मुनि श्री प्रबुद्ध सागर जी एवं क्षुल्लक श्री विशाल सागर जी मुनि संघ का अतिशय क्षेत्र देवपुरी देरोल अहमदाबाद में आगमन हुआ। मंदिर ट्रस्टीयो और जैन समाज द्वारा भव्य अगवानी कर चरण प्रक्षालन किया गया।दिनांक 15 दिसंबर 2024 को 52 जिनालय के निर्माण हेतु भव्य शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया है। राजेश बी शाह अहमदाबाद तथा विशा हूमड़ जैन देवपुरी देरोल पंच महाजन के ट्रस्टी पदाधिकारी ने बताया कि मुख्य शिलान्यास राजेश बी अहमदाबाद मुंबई द्वारा किया जावेगा अन्य आयुध शिला सुभाष भाई ,अभय कुमार जैन, नम्रता विनय कुमार जैन, वीर बाला जयंती भाई शाह हंसमुख भाई , श्रीमती रीता चंदू भाई काला ,श्रीमती सुलोचना वी जैन तथा विनय छबील दास जी दोषी परिवार द्वारा संहितासुरी प्रतिष्ठाचार्य श्री हंसमुख शास्त्री धरियावद तथा वास्तु शास्त्री संपत जी सेठी मुंबई कोलकाता के निर्देशन में 15 दिसंबर को रखी जावेगी । ट्रस्ट के पदाधिकारी ने बताया कि 15 दिसंबर को प्रातः श्रीजी के अभिषेक ,घटयात्रा ,भूमि शुद्धि शिलाओं का पूजन ,धर्म सभा सम्मान समारोह और मुनिश्री संघ के आशीर्वचन के पश्चात मंदिर का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके पश्चात स्वामी वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here