Home रायपुर रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने आदर्श संकल्प सोसायटी लाभांडी प्रधानमंत्री आवास...

रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने आदर्श संकल्प सोसायटी लाभांडी प्रधानमंत्री आवास योजना फेस -2 में नवीन सामुदायिक भवन निर्माण शीघ्र करने किया भूमिपूजन

39
0

कॉलोनी वासियों ने ग्रामीण विधायक को दिया धन्यवाद
रायपुर(विश्व परिवार)। आज रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत नगर निगम रायपुर के जोन 9 क्षेत्र के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना फेस – 2 के अंतर्गत आदर्श संकल्प सोसायटी लाभांडी में जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से शीघ्र नवीन सामुदायिक भवन का निर्माण एवं विकास करने श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर सरकार के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर भूमिपूजन कॉलोनी निवासी संघ अध्यक्ष सूरज यादव,उपाध्यक्ष सातो पनका, सचिव सहदेव सोनी, संजय कश्यप, कोषाध्यक्ष आलेख बाग, कुमार हरपाल,विजय महानंद, भीखम लाल,ममता नेताम, सुमित्रा मांडले, गौरी रानी, संतोषी, आनंद तांडी, निगम जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय, निगम की सोशल डेवलपमेन्ट ऑफिसर डॉक्टर संगीता ठाकुर एवं कॉलोनी निवासियों की उपस्थिति में किया. रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने तत्काल स्वीकृति अनुसार नये सामुदायिक भवन का निर्माण प्रारम्भ करवाकर सतत मॉनिटरिंग करते हुए प्राथमिकता से तय समयसीमा के भीतर गुणवत्ता सहित पूर्ण करवाने के निर्देश जोन 9 जोन कमिश्नर को दिए है.कॉलोनी वासियों ने नया सामुदायिक भवन बनाने निर्माण कार्य प्रारम्भ करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक धन्यवाद दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here