Home धर्म अभिषेक जैन लुहाड़िया द्वारा बीपी एडिबल्स के नए तेल संयंत्र का हुआ...

अभिषेक जैन लुहाड़िया द्वारा बीपी एडिबल्स के नए तेल संयंत्र का हुआ शुभारंभ-अभिषेक जैन लुहाड़िया

31
0

रामगंजमंडी(विश्व परिवार)। 13 दिसंबर 2024 को बीपी एडिबल द्वारा निमाना रोड पर स्थित सरसों तेल संयंत्र प्लांट का शुभारंभ हुआ
बीपी एडिबल्स के शुभारंभ अवसर पर उद्योगपति गोयल प्रोटीन लिमिटेड की एम डी ताराचंद जी गोयल व खानपुर विधायक सुरेश जी गुर्जर ने फीता खोलकर इस संयंत्र का शुभारंभ किया इस अवसर पर समूह के प्रमुख जुगल किशोर महेश कुमार गोयल भगवानस्वरूप पदम कुमार जैन मौजूद रहे।
आपको बता दें कि सरसों तेल संयंत्र के शुभारंभ से रामगंज मंडी के उद्योग जगत को एक नई दिशा मिलेगी और इस संयंत्र को नगर में अनूठी पहल के रूप में देखा जा रहा है। यह तेल शुद्ध घाणी से निर्मित होगा और पूरी शुद्धता के साथ और पूर्ण गुणवत्ता के साथ इसे बनाया जाता है। इस अवसर पर पधारे हुए सभी अतिथियों का समूह की ओर से सभी का आभार प्रेषित किया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here