सांस्कृतिक, प्राकृतिक ,पुरातत्विक धरोहरों के आकलन का किया गया अध्ययन
जशपुर(विश्व परिवार)। भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित राज्य स्तरीय हाईक अमृतसर मनाली में राज्य के 104 सक्रिय स्काउट एवं गाइडर के द्वारा राज्य मुख्य आयुक्त डॉ.सोमनाथ यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त विजय यादव, हाईक प्रभारी शांतनु कुरे के मार्गदर्शन में देश की विभिन्न संस्कृतिक, प्राकृतिक एवं पुरातत्विक धरोहरों का आकलन एवं अध्ययन हेतु राज्य मुख्यालय के द्वारा चयनित जशपुर जिले से उत्तम कुमार यादव स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी विद्यालय नारायणपुर विकासखंड सचिव ( स्काउट) कुनकुरी कों जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर प्रमोद कुमार भटनागर एवं जिला सचिव टुमनु गोसाई प्राचार्य जिला सचिव टुमनु गोसाई प्राचार्य अगुस्टिना तिग्गा के मार्गदर्शन में सम्मलित किया गया.
स्काउट के द्वारा अमृतसर स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, अटारी बाघा बॉर्डर, मनाली में प्राचीनतम ऐतिहासिक मंदिर मां हिडिंबा, घटोत्कच, देवदार के सघन वृक्ष का एवं परम्परारिक पारंपारिक वेशभूषा का ज्ञान, व्यास नदी के किनारे स्थित वशिष्ठ मंदिर और प्राकृतिक गर्म जलधारा जहां हड्डियों को कपकपा देने वाली ठंड-10 डिग्री सेल्सियस के बावजूद गरम कुंड 9.02 किलोमीटर लंबी पहाड़ के बीच में बनी हुई सुरंग अटल टर्नल एवं दुर्गम पहाड़ी एवं दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में लोगों का संघर्षपूर्ण जीवन यापन देखकर के जीवन के प्रति उतकंठ लालसा एवं कठिनाइयों में जीने की की प्रेरणा प्राप्त हुआ। दुर्गम पहाड़ियों के बीच से व्यक्ति एवं वस्तुओं के आदान प्रदान हेतु जीब लाईन की कारगर व्यवस्था पैराग्लाइडिंग एवं रिवर राफ्टिंग, चंडीगढ़ में सुखना लेक एवं नेकचंद द्वारा स्थापित रॉक गार्डन अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोगिता में बदलने की कलाओं की समझ तैयार हुआ.योग्य स्काउटर से श्रेष्ठ स्काउट तैयार करने की यह परम्परा निश्चित रूप से विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास करने में सहायक होगा. 7 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित इस हाईक कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपादन के लिए जिला संघ जशपुर द्वारा शुभकामनायें प्रेषित किया.