Home Blog पीपला फाउंडेशन ने गौठान में रोपे त्रिगुण पौधे पीपल ,बरगद,नीम 

पीपला फाउंडेशन ने गौठान में रोपे त्रिगुण पौधे पीपल ,बरगद,नीम 

19
0
कहा नगर में हरियाली लाना पीपला फाउंडेशन का लक्ष्य 
आरंग विश्व परिवार)। रविवार को नगर के स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन ने घुमरा भांठा स्थित गौठान में त्रिगुण पौधे पीपल, बरगद ,नीम एक साथ रोपित कर हरियाली का संदेश दिया।इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष दूजेराम धीवर ने कहा नगर में हरियाली लाना पीपला फाउंडेशन का लक्ष्य है। इसलिए हमारा फाउंडेशन नगर में लगातार पौधरोपण कर जनमानस को प्रेरित कर रहे हैं। वहीं फाउंडेशन के संयोजक महेन्द्र पटेल ने लोगों को पौधरोपण के साथ साथ उनके संरक्षण का विशेष ध्यान रखने अपील किया। साथ ही गौठान के गायों को डबलरोटी खिलाया।ज्ञात हो कि यह संगठन नगर में पौधरोपण कर नगर को हरा भरा बनाने में लगातार भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही लोगों को भी पौधरोपण व संरक्षण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पौधरोपण में फाउंडेशन के अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी, सचिव अभिमन्यु साहू, संयुक्त सचिव संजय मेश्राम, प्रतीक टोंड्रे, रमेश देवांगन,भागवत जलक्षत्री, दुर्गेश निर्मलकर,यादेश देवांगन,गौ सेवा समिति अध्यक्ष घनश्याम सिंह यादव, गजेन्द्र साहू ,डिक्कू साहू आदि ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here