Home रायपुर रायपुर, बिलासपुर और भिलाई में खुला आधार प्रमाणीकरण और दस्तावेज सत्यापन के...

रायपुर, बिलासपुर और भिलाई में खुला आधार प्रमाणीकरण और दस्तावेज सत्यापन के लिए जीएसटी सुविधा केंद्र

42
0

रायपुर(विश्व परिवार)। सेंट्रल जीएसटी आयुक्तालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) ने आयुक्तालय मुख्यालय, रायपुर, प्रभागीय कार्यालयों बिलासपुर और भिलाई में आज जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए बायोमीट्रिक आधारित आधार प्रमाणीकरण और दस्तावेज सत्यापन के लिए जीएसटी सुविधा केंद्रों (बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण केंद्र) का उद्घाटन किया गया. सेंट्रल जीएसटी के आयुक्त मो. अबु सामा ने आयुक्तालय मुख्यालय, रायपुर में जीएसटी सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि वास्तविक करदाताओं को रजिस्ट्रेशन आबंटन करने से पूर्व बायोमीट्रिक आधारित आधार प्रमाणीकरण और दस्तावेज सत्यापन के लिए सुविधा प्राप्त होगी. इससे फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन लेने वालों को रोका जा सकेगा।
जीएसटी सेवा केंद्र के सहायक आयुक्त श्रीराज पद्माकर सावे ने बताया कि प्रभागीय कार्यालय भिलाई में डॉ.अशोक कुमार पाण्डे, आयुक्त (अपील) एवं प्रभागीय कार्यालय बिलासपुर में एमपी मीणा, आयुक्त (लेखापरीक्षा) ने जीएसटी सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया. इस प्रकार आज छत्तीसगढ़ राज्य में कुल चार जीएसटी सुविधा केंद्रों (बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण केंद्र) का शुभारंभ किया गया. इससे करदाताओं को छत्तीसगढ़ राज्य के तीन प्रमुख शहरों में सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here