Home बलौदाबाजार सुशासन सप्ताह अंतर्गत चलेगा प्रशासन गांव क़ी ओर अभियान

सुशासन सप्ताह अंतर्गत चलेगा प्रशासन गांव क़ी ओर अभियान

51
0
  • पंचायत एवं नगरीय निकायों में लगेंगे शिविर, लोगों क़ी समस्याओं का किया जाएगा निराकरण

बलौदाबाजार(विश्व परिवार)। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार क़ो संयुक्त जिला कार्यालय क़े सभाकक्ष में समय सीमा क़ी बैठक में विभागीय कार्याे क़ी समीक्षा क़ी। उन्होंने शासन क़े निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह अंतर्गत 20 दिसम्बर तक प्रशासन गांव क़ी ओर अभियान चलाने हेतु जरूर निर्देश दिए। उन्होंने सीईओ जिला पंचायत क़ो कार्यक्रम क़ी रुपरेखा तैयार करने तथा अधिकारियों क़ी ड्यूटी लगाने क़े भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन गांव क़ी ओर अभियान क़े तहत 20-20 ग्राम पंचायतों क़े प्रत्येक क्लस्टर में शिविर लगाएं। जिसमें क्लस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत क़े लोग शामिल होंगे। शिविर में सभी विभागों क़े विकासखंड स्तर क़े अधिकारी मौजूद रहेंगे तथा लोगों क़े आवेदन लेकर निराकरण करेंगे। इसके साथ ही विभागीय योजनाओं से हितग्राहियों क़ो लाभान्वित भी करेंगे। इसी प्रकार नगरीय निकायों में भी शिविर आयोजन किया जाए। उन्होने कहा कि सुशासन सप्ताह में सीपीग्राम, पीजीएन, मुख्यमंत्री जनदर्शन, ई-समाधान, कलेक्टर जनदर्शन अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करते हुए ऑनलाइन पोर्टल में अपडेट करना है। उन्होंने कहा कि प्रकरणों क़ा निराकरण संवेदनशीलतापूर्वक एवं नियमानुसार ही करें। कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए उपार्जन केंद्रों में जाम क़ी स्थिति से निपटने के लिए अस्थायी संग्रहण केंद्र बनाने जमीन चिन्हांकित करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। उन्होने कहा कि अस्थाई संग्रहण केंद्र के लिए चिन्हांकित जमीन का फेंसिंग कराकर उपार्जन केंद्र से धान शिफ्ट कराएं। बैठक में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर के आवेदन, समय-सीमा सहित विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों तथा निर्माण कार्याे की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, सुश्री दीप्ति गौते सहित एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here