Home छत्तीसगढ़ बेमेतरा के खण्डसरा गाँव में दो युवकों ने अपने क्षेत्र का नाम...

बेमेतरा के खण्डसरा गाँव में दो युवकों ने अपने क्षेत्र का नाम किया रोशन, सेना में हुए भर्ती..

169
0

बमेतरा { विश्व परिवार } : देश सेवा के जुनून और सेना में भर्ती होने के जज्बे से भरे खण्डसरा अंचल के गाँव के दो युवकों का कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 2023 में अयोजित परीक्षा के माध्यम से जगमड़वा के मुकेश पाटिल ,(भारत तिब्बत सीमा बल) पर वही लावतरा के विजय धृतलहरे , (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) पर चयनित हुए पूर्व में दो बार असफल होने पर भी हार न मानते हुए अपना प्रयास जारी रखा अंत तह सफल हुए है वहीं हेमेंद्र मंडावी, दीपक पाटिल, करण कुमार विगत वर्ष असफल होने पर भी आगामी भर्ती परीक्षा के लिए अपना प्रयास जारी रखे हुए है। विदित हो इस अंचल के ये पहले युवक है जो भारती सेना के लिए तैयार हो रहे है। सेना के क्षेत्र में चयन पर विद्यालय परिवार के प्राचार्य महेश साहू, अजय शर्मा, नीलम तिवारी, महादेव कौशल, अरविंद सोनी,श्रद्धा चंद्राकार,मोहित रावत, रोशन सिंहा, गोदावरी सिंहा, कविता, नीतू, ओंकार सिंहा, सहित ईष्ट मित्रों ने बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में इस क्षेत्र के ग्रामीण युवा सेनानी बनने की लिए प्रेरित होंगें, वही चयनित सेनानियों ने मार्गदर्शक के रूप में कार्य करने की बात कहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here