रायपुर { विश्व परिवार } विषयांतर्गत लेख है कि मंडल द्वारा संचालित स्वास्थ्य/नेत्र परीक्षण एवं निःशुल्क चश्मा वितरण योजनांतर्गत छ.ग. श्रम कल्याण मंडल द्वारा पंजीकृत संस्थानों/कारखानों/स्थापनाओं में नियोजित श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यो के स्वास्थ्य संबंधी जांच (परीक्षण) दिनांक 19.12.2024 एवं 20.12.2024 को ई.एस.आई.सी चिकित्सालय, रावांमाटा में आयोजित किया जा रहा है। अतः उक्त शिविर हेतु आपके कारखाना/संस्थान में कार्यरत श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यो को स्वास्थ्य संबंधी जांच (परीक्षण) हेतु शिविर में भेजने का कष्ट करें।