Home Blog वैशाली नगर में आर्यिका द्वय का मंगल प्रवेश

वैशाली नगर में आर्यिका द्वय का मंगल प्रवेश

32
0

भिलाई (विश्व परिवार) । वैशाली नगर में आचार्य गुरुवर विभव सागर जी महाराज की आज्ञानुवर्ती आर्यिका स्वाध्याय श्री माती जी ,चार्यमती श्री माता जी का मंगलवार संध्या श्री दिगंबर जैन मंदिर जी वैशाली नगर में मंगल आगमन हुआ ।। आपके आगमन पर स्थानीय महिला वर्ग ने कलश लेकर अगवानी करी पश्चात माताजी श्री जिनेंद्र देव के दर्शन कर उपस्थित धर्म सभा को मंगल वाणी का वाचन अपने मुखारविंद से किया और धर्म का धर्म के प्रति प्यार धर्म के प्रति समर्पण ही मोक्ष का कारण आपने बताया । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अरविंद जैन जी ने किया स्थानीय सकल जैन समाज ने श्रीफल चढ़ाकर माताजी से शीतकालीन वाचना करने का निवेदन किया और अनुमति मांगी पश्चात प्रतिदिन के कार्यक्रम की घोषणा की गई इस अवसर पर स्थानीय समाज के पदाधिकारी कार्यकारिणी और बड़ी संख्या में सामाजिक सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here