जशपुर (विश्व परिवार) । श्री खंडेलवाल दिगंबर जैन समाज जशपुर का मनोनयन सर्व सम्मति से सद्भावना पूर्ण वातावरण में परस्पर समन्वय के साथ संपन्न हुआ । मनोनयन में अध्यक्ष : श्री प्रवीण जैन (मीनू) काला, उपाध्यक्ष : श्री बिट्टू काला, मंत्री : श्री दिलीप (डिम्पल) बडजात्या, सहमंत्री: श्री संजय गंगवाल (एफएच), कोषाध्यक्ष: श्री विवेक सोनू पाटनी (CA) का चयनित किए गए l नए चयनित पदाधिकारी को गुलाब चंद जी पाटोदी, भागचंद अजमेरा, प्रकाश चंद गंगवाल, प्रभु दयाल काला, महावीर प्रसाद गंगवाल, श्रीपाल पाटनी, महेंद्र बड़जात्या, वीरेन्द्र बड़जात्या, प्रदीप कुमार काला, रतन लाल गंगवाल, सुरेश कुमार काला, कमल पाटोदी, संजय पाटोदी, मुकेश गंगवाल, झूमरमल काला, जय कुमार गंगवाल ने समाज हित में उत्कृष्टतम कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दी । श्री पद्मप्रभ दिगंबर जैन मंदिर लाभांडी, रायपुर के संरक्षक श्री विनोद जैन बडजात्या ने नए पदाधिकारी को हार्दिक बधाई दी है ।