Home रायपुर पार्षद अजीत कुकरेजा ने लगभग सवा करोड़ के विकास कार्यों का भूमि...

पार्षद अजीत कुकरेजा ने लगभग सवा करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया

40
0

रायपुर(विश्व परिवार)। मदर टेरेसा वार्ड पार्षद अजीत कुकरेजा ने बुधवार को अपने मदर टेरेसा वार्ड क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। पार्षद ने देवार पारा में 32 लाख रुपये के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। साथ ही लगभग 62 लाख रुपए का बीएसयूपी कॉलोनी तेलीबांधा में नाली कवर्ड निर्माण कार्य, छतो में वाटर प्रोडिंग, स्मार्ट आंगनबाड़ी निर्माण कार्य के लिए एवं तेलीबांधा मुख्य रोड में कवर्ड नाली निर्माण का भूमि पूजन किया। विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 1.25 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया।
मदर टेरेसा वार्ड में पार्षद अजीत कुकरेजा के द्वारा लगातार विकास कार्य किया जा रहा है जिससे वार्डवासियों में खुशी का माहौल है और पिछले 5 वर्षों में पार्षद अजीत कुकरेजा ने वार्ड में लगभग 16 करोड़ के अलग अलग विकास कार्यों को पूर्ण किया है जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है ।
इस मौके पर पार्षद अजीत कुकरेजा ने कहा कि वार्ड का विकास ही मेरी प्राथमिकता है और मैं लगातार वार्ड के विकास के लिए सतत प्रयासरत हू मेरे द्वारा वार्ड का विकास कार्य लगातार किया जा रहा है और जितने भी थोड़े बहुत कम बचे हैं उसे भी मैं चाहता हूं कि जल्द से जल्द पूरा कर सकूं।
इस अवसर पर पार्षद अजीत कुकरेजा वार्ड के गणमान्य नागरीकगण, महिलाएं, युवाएं एवं बुजुर्ग एवं बच्चे आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here