Home रायपुर मोतीबाग पानी टंकी से 24 घंटे सात दिन पेयजल आपूर्ति जल्द

मोतीबाग पानी टंकी से 24 घंटे सात दिन पेयजल आपूर्ति जल्द

40
0
  • फिल्टर प्लांट के नए 80 एमएलडी प्लांट में तैयारी शुरू

रायपुर(विश्व परिवार)। मोतीबाग पानी टंकी से कनेक्ट वार्डों को 24 घंटे सात दिन पेयजल आपूर्ति योजना के तहत जल्द पेयजल आपूर्ति होगी। नगर निगम के जल विभाग द्वारा फिल्टर प्लांट के नए 80 एमएलडी तैयारी शुरू प्लांट में इसके लिए तकनीकी तैयारी की जा रही है। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर बुधवार को कार्यपालन अभियंता जल नरसिंग फरेन्द्र ने नए प्लांट का निरीक्षण कर पानी की गुणवत्ता और वाल्व का परीक्षण किया। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के 130 करोड़ की 24 घंटे जल आपूर्ति योजना वाले प्रोजेक्ट से मोतीबाग स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी पानी टंकी से जल्द संबंधित वार्डों में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति शुरू होगी। जल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान में मोतीबाग पानी टंकी को फिल्टर प्लांट से 2 समय जल आपूर्ति के लिए 10 एमएलडी प्रतिदिन के हिसाब से जल आपूर्ति की जा रही है, पर 24 घंटे जल आपूर्ति की योजना शुरू होने पर 4 एमएलडी अतिरिक्त पानी की जरूरत पड़ेगी। फिल्टर प्लांट के प्रभारी अधिकारी नरसिंग फरेन्द्र ने बताया कि मोतीबाग पानी टंकी के कमांड एरिया वाले वाडों में 24 घंटे जल आपूर्ति नियमित रूप से देने 14 एमएलडी पानी की जरूरत पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here