Home रायपुर भारतीय जैन संघटना छत्तीसगढ़ के नये कार्यकाल का हुआ शानदार आगाज

भारतीय जैन संघटना छत्तीसगढ़ के नये कार्यकाल का हुआ शानदार आगाज

28
0

रायपुर(विश्व परिवार)। भारतीय जैन संघटना (BJS) छत्तीसगढ़ द्वारा, BJS के संस्थापक श्री शांति लालजी मुथा, BJS के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नंद कुमार सांखला, BJS के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल पारख जी, BJS के राष्ट्रीय महासचिव पंकज चोपडा जी, BJS के राष्ट्रीय सचिव दीपक चोपडा जी, BJS के नेशनल हेड, इंसेप्शन प्रोग्राम एवं पूर्व BJS के राज्य अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मनोज लुकड़ जी, BJS के छत्तीसगढ़ राज्य के नवीन अध्यक्ष विजय जैन गंगवाल , BJS के राजस्थान के राज्य अध्यक्ष श्रवण दुग्गड जी, तरुण करनावत, पूर्व NEC मेंबर, हैदराबाद एवं छत्तीसगढ़ जैन समाज के सभी घटको के मुख्य पदाधिकारी, BJS के छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ ही समाज के प्रभुद्ध जन के बीच राजधानी रायपुर मे संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया, जिसमे समाज के ज्वलंत मुद्दों पर श्री मुथा जी ने अपना उद्बोधन दिया और इससे समाज को बचाने के लिए सुझाव दिए इस दौरान  समाज के प्रबुद्धजनों से विचार विमर्श किया गया एवं इसके समाधान पर सबने अपने सार्थक विचार रखे। इस सफल आयोजन की रूप रेखा एवं क्रियानवन के लिए विशेष रूप से मनोज लुकड़ जी, संजय सिंघि जी, मानवेन्द्र दफ़्तरी जी, ADV अंकित जैन जी, सिद्धार्थ लुकड़, हर्षवर्धन बाघमार, चित्रांक चोपडा एवं सभी कार्यकर्ताओ का [उपस्थित अतिथियों ने धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here