Home धर्म सेवा के संकल्प के साथ आदिनाथ ग्रुप का शपथ ग्रहण समारोह संम्पन्न

सेवा के संकल्प के साथ आदिनाथ ग्रुप का शपथ ग्रहण समारोह संम्पन्न

166
0
उज्जैन (विश्व परिवार)। दिगम्बर जैन समाज की प्रमुख संस्था दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप आदिनाथ का शपथ ग्रहण समारोह श्री महावीर तपोभूमि पर आयोजित हुवा।समारोह का शुभारंभ विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा व नगर निगम सभापति श्रीमतीं कलावती यादव ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका,निर्वतमान राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश कासलीवाल, राष्ट्रीय महासचिव विपुल बाँझल,संयुक्त महासचिव देवेंद्र जैन व रीजन अध्यक्ष विमल जैन थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अमिता पाटनी,सौनाली गोधा व लीना कासलीवाल ने मंगलाचरण व नेहा संदेश बड़जात्या,प्रीति आशीष सोगानी व दीप्ती-राहुल लुहाडिया ने स्वागत नृत्य व थींम बेस्ड डांस स्वस्ति लुहाडिया व युक्ति बड़जात्या ने प्रस्तुत किया।सचिवीय प्रतिवेदन सचिव पवन पाटौदी ने प्रस्तुत किया।तत्पश्चात फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व शपथ अधिकारी आलोक जैन (झांसी) ने मनोज-अंजली जैन को अध्यक्ष, निधि-सचिन लुहाडिया को सचिव,निशा पवन जैन को कोषाध्यक्ष पद  सहित 31 सदस्यीय कार्यकारिणी को फेडरेशन के संविधान के प्रति सत्य निष्ठा रखने के साथ ही सामाजिक दायित्व का ईमानदारी से पालन करने की शपथ दिलाई।इस अवसर पर निर्वत हो रहे अध्यक्ष जीवन्धर-संगीता ने अपने सहयोगी राजेन्द्र-हीरामणि बड़जात्या जीवन- मीनल जैन,पवन-उषा पाटौदी, विनय भारती गर्ग,धर्मेंद्र अलका बैनाड़ा,देवेंद्र-विभा गोधा,अभय-कविता पांडया,लालचंद-इंद्रा पाटनी रवि-मैना गोधा,योगेंद्र भावना बैनाड़ा,सहित सभी सहयोगियों को अध्यक्षीय अवार्ड से सम्मानित किया।ग्रुप अध्यक्ष मनोज जैन ने उक्त जानकारी देते हुवे बताया कि कार्यक्रम के अंत मे निर्वतमान अध्यक्ष जीवन्धर-संगीता जैन का सम्मान किया गया आपने बताया कि आफिस थीम पर आधारित इस शपथ समारोह में संरक्षक विजेंद्र कुमार जैन,अशोक जैन चाय वाले,अशोक जैन मुन्ना सरकार,राजेन्द्र लुहाडिया, सुरेंद्र सिंघई,पवन कासलीवाल,संदीप पतंगया,आदित्य मंगलम,
प्रदीप झाँझरी,ललित बड़जात्या,पंकज जैन,नितिन दोषी,जम्बू धवल,रूपेंद्र सेठी,विमलेश जैन, सहित सभी वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन योगेंद्र बैनाड़ा व रचना जैन ने किया,आभार निधि लुहाडिया ने व शांतिपाठ
दिलीप झाँझरी,संजय टोंग्या व अनिल जैन ने प्रस्तुत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here