Home रायपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में रेल कर्मियों के स्वजनों...

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में रेल कर्मियों के स्वजनों को दिया सुरक्षित रेल परिचालन एवं स्वास्थ टिप्स

23
0

रायपुर(विश्व परिवार)। रायपुर रेलवे स्टेशन के पास लोको पायलट कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला में रेलवे कर्मी व उनके परिवार जनो के लिए रेलवे रेल दुर्घटनाओ को देखते हुए रेलवे के रायपुर लॉबी में रनिंग स्टाफ व उनके स्वजनों के लिए कार्यशाला हुई।
इसमे उन्हे रेल दुर्घटनाओ की सामान्य वजह की जानकारी देते हुए इससे बचने के उपाय व बेहतर घरेलू माहौल रखने की जानकारी दी गई। रेल दुर्घटनाओ को ध्यान में रखते हुए परिचर्चा की गई। इस दौरान रनिंग स्टाफ के स्वजनों को संरक्षा टिप्स देने के साथ ही उनसे सुझाव भी लिया गया। कार्यक्रम में बडी संख्या में रेल कर्मचारी व स्वजन उपस्थित हुए। सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर/परिचालन/भिलाई, राजीव कुमार सोनी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
रायपुर रेलवे हॉस्पिटल के द्वारा हैल्थ चेक अप कैंप के माध्यम से डॉक्टर विजोया विस्वास एवं उनकी टीम के द्वारा हैल्थ चेक अप किया गया एवं हैल्थ टिप्स दिया गया।
कार्यक्रम में लोको सुपरवाईज़र बी. एस. अट्ट्भैया एवं श्री बी. के. राय उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन रायपुर लॉबी प्रभारी मुख्य चालकदल नियंत्रक- भोली चौधरी द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here